उज्जैन। महिदपुर के बरूखेड़ी गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं. जिनका सिविल अस्पताल महिदपुर में उपचार जारी है. एसडीएम के अनुसार दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.
घट्टिया तहसील के गांव सुल्याटिप्पा के रहने वाले कुछ लोग महिदपुर होते हुए नागदा मामेरे के कार्यक्रम में जा रहे थे. इसी दौरान देर रात महिदपुर के ग्राम बरूखेड़ी के पास टैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने घायलों को टैक्टर ट्रॉली से बाहर निकाला. पुलिस ने डायल 100 और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को महिदपुर सिविल अस्पताल उपचार के लिए भेजा.