उज्जैन: जल्द ही उज्जैन-देवास और इंदौर के बीच दो मेमू ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है, इन दो ट्रेनों के लगातार चलने से यात्रियों को खास तौर से व्यापार व्यवसाय के लिए आने जाने वालों के लिए सहूलियत होगी, शुक्रवार को सांसद अनिल फिरोजिया ने सर्किट हाउस पर डीआरएम विनीत गुप्ता के साथ बैठक की. साथ ही रेलवे के विभिन्न प्रोजेक्ट्स की प्रोग्रेस रिपोर्ट पर चर्चा की. इस दौरान डीआरएम गुप्ता ने बताया कि रेलवे ने उज्जैन-देवास- इंदौर के बीच मेमू ट्रेन चलाने को लेकर सर्वे कार्य पूरा कर लिया है, जल्द ही दो ट्रेनों का संचालन मुंबई लोकल ट्रेन की तर्ज पर शुरू किया जाएगा.
31 दिसबंर तक काम पूरा करने के निर्देश
दरअसल, सांसद अनिल फिरोजिया ने एक साल पूर्व रेलवे के जनरल मैनेजर के आगमन के दौरान उन्हें इस तरह से लोकल ट्रेन शुरू करने का प्रस्ताव दिया था, सांसद फिरोजिया के निर्देश के बाद से ही रेलवे ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया था, इधर, महाकाल को केंद्र में रखकर उज्जैन स्टेशन को भव्यता देने के काम पर भी मंथन हुआ, सांसद फिरोजिया ने अधिकारियों को 31 दिसबंर 2021 तक काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं, इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद उज्जैन स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर भव्य नजर आएगा, साथ ही स्टेशन पर महाकाल से जुड़ी चीजों को विशेष रूप से तरजीह देकर स्टेशन पर महाकाल मंदिर की जानकारियों को समाहित किया जाएगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस की चुटकी, कहा बिकाऊ-टिकाऊ को निपटा रहे हैं, कार्यक्रम में नहीं दिखे नरेंद्र सिंह तोमर
ट्रेंनिग सेंटर का वर्क टैंडर लगाने की भी तैयारी
उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया के प्रयासों से उज्जैन को मिले पश्चिम रेलवे के ट्रेनिग सेंटर पर कंसल्टेंट हायर करने के बाद ,अब वर्क टेंडर जारी करने की तैयारी है, इस सेंटर के बनने से भी उज्जैन को लाभ होगा. दरअसल, कोरोना के चलते अधिकतर काम रुके हुए थे. ऐसे में अब जब कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है, तब फिर से सरकार कामों में रफ्तार देने में जुट गई है.