उज्जैन। चिंतामन थाना पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है, जिसमें पारदी गिरोह के पांच आरोपियों ने 16 जून की रात वारदात को अंजाम दिया था. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके पास से 3,74,300 रुपए के गहने और 8000 रुपए नकद बरामद किया था. मुखबिर की सूचना पर साइबर टीम की मदद से पुलिस आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर धर दबोचा. पुलिस ने पांचों आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. अभी शेष राशि की जब्ती और तीन आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है.
16 जून को फरियादी निलेश ने चिंतामन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि देर रात करीब 3:30 बजे उसके पिताजी की नींद खुली तो देखा दरवाजा बाहर से लगा था. उन्होंने फोन कर बताया कि दरवाजा बाहर से बंद है, फिर उन्होंने धक्का देकर बाहर से दरवाजा खोला और बगल वाले कमरे में देखा तो कमरे में रखी अलमारी, जिसके अंदर फसल बिक्री के 3,30,000 रुपए नकद और मकान निर्माण के लिए रखी 200000 रुपए की नकद राशि गायब थी, जबकि पुश्तैनी सोने-चांदी भी नहीं थे. जिससे चोरी होने की पुष्टि हुई.
सूनी सड़क पर दिखी हलचल, बजा सायरन और फिर...
चोरी की वारदात को तत्काल संज्ञान में लेकर चिंतामन पुलिस ने साइबर टीम की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनके पास से सोने-चांदी के गहने जिसकी कीमत 374300 और नकद ₹8000 बरामद किया है, आरोपियों के खिलाफ धारा 457 धारा 380 में प्रकरण पंजीबद्ध है, शेष राशि की जब्ती और तीन आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है.
एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि चोरों का पारदी गिरोह बहुत शातिर होता है. पूछताछ में सामने आया कि जो घर में काम करने वाले थे, उनसे चालाकी से बात कर जानकारी जुटाई, फिर ग्रिल तोड़ देर रात घटना को अंजाम दिया. ऐसे संदिग्धों के दिखने पर जानकारी देने के लिए एक नंबर जारी किया है, जिस पर आमजन जानकारी दे सकते हैं. इस नंबर पर व्हाट्सएप 7049129001 भी चलता है, जिस पर कोई भी जानकारी दे सकता है. उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.