हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.
10 अगस्त 2021 मंगलवार श्रावण मास शुक्ल पक्ष सूर्योदय द्वितीया तिथि शाम के 06:05 तक उसके उपरांत तृतीया तिथि.
जया तिथि: आज शाम 6:05 से जया तिथि योग रहेगा. इस शुभ तिथि में विजय प्राप्ति, कोर्ट कचहरी में विजय, शत्रु विजय, शक्ति संग्रह, युद्ध शक्ति प्रदर्शन, सेना शक्ति, इन सभी के लिए शुभ मानी गई है.
मूल समाप्ति आज 10 अगस्त मंगलवार प्रातः 09:53 तक मूल रहेंगे उसके उपरांत मूल समाप्ति.
नक्षत्रः मघा नक्षत्र प्रातः 9:53 तक उसके उपरांत पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र.
राशिः सिंह राशि पूर्ण रात्रि तक.
शुभ चौघड़िया मुहूर्त दिन
चार सामान्य: प्रातः 09:09 से 10:47 प्रातः तक.
लाभ: प्रातः 10:47 से 12:24 दोपहर तक.
अमृत: दोपहर 12:24 से 02:02 दोपहर तक.
शुभ चौघड़िया मुहूर्त रात्रि
लाभ: रात 08:17 से 09:39 रात तक.
शुभः रात 11:02 से 12:24 रात तक.
अमृतः रात 12:24 से 01:47 रात तक.
चर सामान्यः रात 01:47 से 03:09 रात तक.
9 अगस्त का पंचांगः आज इन शुभ मुहूर्त में करें पूजा पाठ, जानें आज के शुभ अंक
अभिजीत सर्वश्रेष्ठ मुहूर्तः दिन के 11:58 से 12:50 दोपहर तक.
आज का शुभ अंकः 2,5,8,9
राहुकालः दोपहर 03:39 से 05:17 शाम तक इसमें शुभ कार्य करना निषेध है.
दिशाशूलः आज के दिन उत्तर दिशा यात्रा करने की मनाई है. अगर जाना जरूरी है, तो घर से शहद खा कर निकलें. कार्य में सफलता मिलेगी.