उज्जैन। जिले के गांव खेड़ा खजुरिया में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पहले भी दुकानें सील की गई थीं. उसके बावजूद नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने से आज दूसरी बार पारस किराना स्टोर, कर्मवीर किराना स्टोर के साथ ही 3 दुकानें आगामी आदेश तक सील हो गई, जबकि यहां कई बार समझाइश दी गयी थी. फिर भी इन लोगों को समझ में नहीं आया. नायब तहसीलदार जब भ्रमण पर आए तो उन्हें दुकानें सील करनी पड़ी.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन दुकानें सील, नहीं हो रहा लॉकडाउन का पालन - दुकानें सील
उज्जैन में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन दुकानें सील कर दी गई, प्रशासन की सख्ती के बाद भी लोग कोरोना को लेकर सजग नहीं हैं.
![लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन दुकानें सील, नहीं हो रहा लॉकडाउन का पालन three-shops-sealed-after-violating-lock-down-in-ujjain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6933438-278-6933438-1587880049679.jpg?imwidth=3840)
लॉक डाउन का उल्लंघन करते फिर हुई तीन दुकाने सील
उज्जैन। जिले के गांव खेड़ा खजुरिया में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पहले भी दुकानें सील की गई थीं. उसके बावजूद नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने से आज दूसरी बार पारस किराना स्टोर, कर्मवीर किराना स्टोर के साथ ही 3 दुकानें आगामी आदेश तक सील हो गई, जबकि यहां कई बार समझाइश दी गयी थी. फिर भी इन लोगों को समझ में नहीं आया. नायब तहसीलदार जब भ्रमण पर आए तो उन्हें दुकानें सील करनी पड़ी.
Last Updated : Apr 26, 2020, 3:48 PM IST