उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में आज से उन श्रद्धालुओं के लिए एक नई व्यवस्था शुरू होने जा रही है, जो जानकारी के अभाव में बिना बुकिंग किए मंदिर में दर्शन करने पहुंच जाते थे. जिसके चलते उन्हें दर्शन नहीं मिल पाता था. अब नई व्यवस्था के तहत ये श्रद्धालु 100 रुपये का दान कर महाकाल के दर्शन कर सकेंगे.
श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मंदिर प्रबंधन समिति ने नियम बनाए थे. जिसके तहत महाकाल के दर्शन करने के लिए पहले से बुकिंग करानी होती थी. इसके लिए लोगों को महाकाल मंदिर की वेबसाइट, ऐप और टोल फ्री नंबर से बुकिंग करानी होती थी. बुकिंग कराने के बाद ही लोगों को दर्शन की सुविधा मिल पाती थी. लेकिन इसकी जानकारी न होने के चलते कुछ श्रद्धालु बिना बुकिंग के ही जाते थे, ऐसे में उन्हें दर्शन का लाभ नहीं मिल पाता था.
अब ऐसे श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए महाकाल मंदिर समिति ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. जिसके तहत ऐसे श्रद्धालु मंदिर में 100 रु का दान की रसीद कटवाकर दर्शन कर सकेंगे. इस निर्णय से उन श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी, जो दूर-दूर से आते थे लेकिन प्री बुकिंग नहीं करा पाने के कारण बिना दर्शन के लौटना पड़ता था.