उज्जैन। जिले में एक बार फिर 23 कोरोना के नए मरीज समाने आए हैं. इसके साथ ही कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 504 हो गया है. 218 लोग कोरोना वायरस से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं, तो वहीं अब तक कुल 51 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. सीएमएचओ ने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी करके इसकी जानकारी दी है.
प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफे को देखते हुए प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किए जाने का फैसला लिया गया है. उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में ये थेरेपी मरीजों को दी जाएगी. इस कार्य के लिए प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की जा रही है.
उज्जैन महाकाल मंदिर में लॉकडाउन का उल्लंघन कर दर्शन करने के मामले में उज्जैन महाकाल पुलिस ने इंदौर निवासी अंकुर जायसवाल सहित चार लोगों पर धारा 188, कर्फ्यू का उल्लंघन, धारा 269 और धारा 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के पत्र के बाद एसपी मनोज कुमार सिंह के आदेश पर कार्रवाई हुई.
कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया मनोबल
उज्जैन पुलिस कंट्रोल रूम पर कोरोना वायरस कोविड-19 ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के मनोबल और उत्साह में वृद्धि के लिए एक मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में वाल्मीकि धाम आश्रम के संत बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज और उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने सभी को सेवाभाव कर्तव्यनिष्ठता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया.