उज्जैन। जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा सरकारी मौतों के फोटो फ्रेम के आंकड़ों से मेल नहीं खा रहा है. जिले में अप्रैल माह में सबसे ज्यादा फोटो फ्रेम बिके हैं और यह फ्रेम शहर में ऐसे टाइम पर बिके हैं, जब यहां किसी भी प्रकार का कोई आयोजन नहीं हो रहा है. इसके साथ ही शहर के श्मशान में काम लोगों वाले लोगों का कहना कि रोजाना शहर में 20-30 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हो रहा है.
सीएम शिवराज से मदद मांगने वाले कोरोना संक्रमित युवक ने तोड़ा दम
- सरकारी आंकड़ों में 125 लोगों की मौत
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, उज्जैन में 125 लोगों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तरह हुआ है. इसके अलावा फोटो फ्रेम बनाने वाले संतोष पंवार सहित अन्य व्यापारियों का कहना है कि पहले जितने वह एक साल में मृतकों के फ्रेम बनाते थे, उतने तो उन्होंने अप्रैल माह में ही बनाए हैं. वहीं, अप्रैल माह में कोरोना कर्फ्यू के चलते करीब 20 से अधिक फोटो फ्रेम की दुकानें जरूर बंद है, लेकिन फिर भी लेकिन रोजाना हो रही मौतों के कारण फोटो फ्रेम का काम लगातार चल रहा है .