उज्जैन। इस्कॉन मंदिर के समीप एक महिला के गले से चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है. एक्टिवा सवार तीन बदमाशों ने चेन पर झपट्टा मारकर वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद बदमाशों को भागते देख आरक्षक राहुल ने बदमाशों का पीछा किया. जिसपर बदमाशों ने आरक्षक पर फायर कर दिया. आरक्षक ने गोली चलाने की जानकारी वायरलेस से अधिकारियों को दी.
जानकारी मिलने पर एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने साइबर सेल टीम के साथ मिलकर बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा. पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने खुद को चाकू भी मार लिया. एसपी सचिन अतुलकर ने थाना पहुंच बदमाशों से सख्ती से पूछताछ की, जिससे बदमाशों के अपराधिक रिकॉर्ड का भी पता चला.
एसपी सचिन अतुलकर ने आरक्षक राहुल कुशवाह के काम की सराहना करते हुए 10 हजार रूपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है. एसपी ने बताया कि चेन स्नेचिंग की घटनाओं और फरियादी महिला की जानकारी प्राप्त की जा रही है. उसके बाद बदमाशों के खिलाफ चेन स्नेचिंग और पुलिस पर हमला करने का प्रकरण दर्ज किया जाएगा.