उज्जैन: भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में दर्शन करने के लिए आम श्रद्धालुओं के साथ वीआईपी भक्तों का आना जाना लगा रहता है. इसी तरह सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी उज्जैन पहुंचीं. देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में शिल्पा ने पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया.
20 मिनट तक किए बाबा महाकाल के दर्शन
महाकाल के दर्शन करने के लिए अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और सीरियल अनुपमा में वनराज का किरदार करने वाले अभिनेता सुधांशु पाण्डे भी पहुंचे थे. सोमवार सुबह करीब 11 बजे भगवान महाकाल की विशेष आरती में शामिल हुईं शिल्पा ने पहले मंदिर परिसर में पूजा और अभिषेक किया. इसके बाद नंदी हाल में बैठकर ध्यान और साधना में समय बिताया. अभिनेत्री ने करीब 20 मिनट तक मंदिर में रुककर भगवान महाकाल के दर्शन किए.
18 साल बाद भोलेबाबा ने बुलाया
मीडिया से बात करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा, '' जब तक भोलेबाबा बुलाते नहीं हैं, तब तक आप दर्शन कर नहीं सकते हैं. हम लोगों को आज 18 सालों के बाद बाबा महाकाल के दर्शन करने का मौका मिला है. यहां की शक्ति के बारे में हर किसी को पता है. एक बार यहां आकर आप महादेव से कुछ भी मांगिए आपकी मनोकामना पूरी हो जाएगी. हर-हर महादेव.''
- फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने किए महाकाल के दर्शन, हिंदू और सनातन धर्म को लेकर कही ये बात
- एक्टर अर्पित रांका परिवार सहित महाकाल की शरण में, क्या मांगा वरदान
गौरतलब है कि महाकालेश्वर मंदिर हर दिन लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र बना रहता है. श्रद्धालुओं की यहां भीड़ भगवान महाकाल की दिव्यता और शक्ति की गवाही देती है. हर खास और आम भक्त को यहां पूजा के दौरान एक अद्भुत ऊर्जा का अनुभव होता है.