ETV Bharat / state

तहसीलदार बना 'मसीहा' : सड़क हादसे में घायल को पहुंचाया अस्पताल - dk verma

तराना नगर में महिदपुर नाके के पास हुए हादसे के दौरान मानवता की मिसाल देखने को मिली .जब तहसलीदार डॉ डीके वर्मा ना सिर्फ घायल की मदद बल्कि उसे अस्पताल भी पहुंचाया.

tehsildar helps injured
तहसीलदार बना 'मसीहा'
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 1:59 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 2:26 PM IST

उज्जैन। यूं तो सड़क हादसों के दौरान तमाशाबीन तो आपने और हमने खूब देखे होंगे. लेकिन सड़क हादसे में घायलों की मदद बहुत कम लोग करते हैं. ऐसे ही मानवता की मिसाल पेश की है जिले के तहसीलदार डीके वर्मा ने . उन्होंने ना सिर्फ सड़क हादसे में घायल बैंक प्रबंधक की मदद की, बल्कि घायल को अस्पताल लेकर भी गए.

घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे तहसीलदार

तराना नगर में महिदपुर नाके के पास मोटरसाइकिल से आ रहे ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक को मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी थी. टक्कर के कारण प्रबंधक देवीलाल मीणा गिर पड़े. गिरते ही बहुत सारे लोगों की भीड़ जमा हुई, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया . ड्यूटी पर जा रहे तहसीलदार डीके वर्मा ने घायल देवीलाल मीना को अपनी गाड़ी में बैठा कर शासकीय अस्पताल पहुंचाया .

खुशियों की 'मौत'! बारात निकलने से पहले दो लोगों को लग्जरी कार ने रौंदा

तहसीलदार ने दी मदद करने की सलाह

तराना तहसीलदार डॉ डीके वर्मा ने बताया कि लोक कानूनी कार्रवाई के कारण दुर्घटनाओं के मामलों में मदद नहीं करते हैं. लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि जो सहयोग करता है मदद करता है, कानून उससे सिर्फ जानकारी लेता है परेशान नहीं करता. इसलिए घायलों की मदद करना हमारी प्राथमिकता होना चाहिए.

उज्जैन। यूं तो सड़क हादसों के दौरान तमाशाबीन तो आपने और हमने खूब देखे होंगे. लेकिन सड़क हादसे में घायलों की मदद बहुत कम लोग करते हैं. ऐसे ही मानवता की मिसाल पेश की है जिले के तहसीलदार डीके वर्मा ने . उन्होंने ना सिर्फ सड़क हादसे में घायल बैंक प्रबंधक की मदद की, बल्कि घायल को अस्पताल लेकर भी गए.

घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे तहसीलदार

तराना नगर में महिदपुर नाके के पास मोटरसाइकिल से आ रहे ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक को मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी थी. टक्कर के कारण प्रबंधक देवीलाल मीणा गिर पड़े. गिरते ही बहुत सारे लोगों की भीड़ जमा हुई, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया . ड्यूटी पर जा रहे तहसीलदार डीके वर्मा ने घायल देवीलाल मीना को अपनी गाड़ी में बैठा कर शासकीय अस्पताल पहुंचाया .

खुशियों की 'मौत'! बारात निकलने से पहले दो लोगों को लग्जरी कार ने रौंदा

तहसीलदार ने दी मदद करने की सलाह

तराना तहसीलदार डॉ डीके वर्मा ने बताया कि लोक कानूनी कार्रवाई के कारण दुर्घटनाओं के मामलों में मदद नहीं करते हैं. लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि जो सहयोग करता है मदद करता है, कानून उससे सिर्फ जानकारी लेता है परेशान नहीं करता. इसलिए घायलों की मदद करना हमारी प्राथमिकता होना चाहिए.

Last Updated : Apr 3, 2021, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.