उज्जैन। शहर में आज बेहद शर्मनाक घटना सामने आई. माधव नगर अस्पताल में भाजपा नेता की मौत के बाद कार्यकर्ता बिफर पड़े, कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में जमकर बवाल किया और तोड़फोड़ की. समर्थकों ने कोविड प्रभारी अपर कलेक्टर पर हमला कर दिया. हालांकि पूरे मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर उत्पात मचाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. और कड़ी कार्रवाई के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
- नहीं पहुंचा मौके पर एक भी जिम्मेदार नेता
जब शासकीय अस्पताल माधव नगर में कोविड संक्रमित भाजपा नेता के समर्थकों ने पुलिस टीम, कोविड सेंटर के गार्ड से बदतमीजी और मारपीट की, उन्हें रोकने मौके पर कोई भी बीजेपी का जिम्मेदार शख्स नहीं पहुंचा. जबकि उज्जैन जिले में एक पूर्व मंत्री, एक पार्टी के उपाध्यक्ष जैसे लोग रहते है बावजूद इसके किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी, कि कोरोना मरीजों के यहां हमारे ही कार्यकर्ता उत्पात मचा रहा हैं.
उज्जैन के अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म, 5 मरीजों की मौत! BJP नेता ने भी तोड़ा दम
मरीज ने सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन खत्म होने का एक मैसेज शेयर किया था
परिजन ने बताया कि मतृक ने देर रात मैसेज में ऑक्सीजन की कमी होना बताया था. ऐसे में देर रात अचानक सिलेंडर खत्म होना कहीं ना कहीं अस्पताल प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है.
- क्यों हमले का शिकार हुए
अपर कलेक्टर सुजान सिंह रावत ने कहा कि वह देर रात अस्पताल गए थे ताकि अस्पताल को सिलेंडर उपलब्ध कराया जा सके. वहीं कुल मिलाकर अधिकारी को भी पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं है. पूरे मामले की जांच होती है, तो कार्यकर्ताओं के साथ अधिकारियों की भी लापरवाही सामने आ सकती है.