उज्जैन। उज्जैन के बड़नगर रोड पर शादी में शामिल होने जा रहे दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. बड़नगर रोड पर सदावल के पास ट्रक ने एक के बाद एक दोनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दो नवयुवकों की दर्दनाक मौत हो गई.
ट्रक खेत में जाकर पलटा : उज्जैन सोमवार रात बड़नगर रोड सदावल से मोहनपुरा मार्ग पर गिट्टी की चुरी से भरे ट्रक ने अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रहे दो युवकों को कुचल दिया. दोनों युवकों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पातल पहुंचाया गया, जहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं तेज गति से होने के कारण ट्रक भी खेत में जाकर पलटी खा गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रक चालक फरार हो गया है. महाकाल थाना अंतर्गत ट्रक क्रमांक cb 06 9972 ने तेज गति होने से अनियंत्रित होकर ममेरे भाई की शादी से अपने घर लौट रहे अर्जुन पिता प्रभुलाल केवट उम्र 25 वर्ष निवासी एकता नगर नानाखेड़ा को टक्कर मारकर घायल कर दिया. ट्रक ने कुछ ही दूरी पर जा रहे बाइक सवार शाजापुर के कुकड़ी निवासी नरेंद्र 23 वर्ष को भी चपेट में ले लिया.
चार साल की मासूम को मारी टक्कर, कार में फंसी बच्ची को 20 मीटर दूर तक घसीटते ले गया ड्राइवर
पुलिस तत्काल पहुंची मौके पर : सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चोटें अधिक होने की वजह से दोनों को बचाया नहीं जा सका. उज्जैन महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि अर्जुन अपने ममेरे भाई की शादी में सम्मलित होकर नानाखेड़ा के पास एकता नगर घर जा रहा था. वहीं 23 वर्षीय नरेंद्र भी शादी में शामिल होने के बाद बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहा था. इस दौरान तेज गति से आये ट्रक ने दोनों को चपेट में ले लिया और ट्रक खेत में पलटी खा गया. (Truck crushed two bike riders)( Two youth died in road accident)