ETV Bharat / state

उज्जैन: IPL के हाईटेक सटोरियों पर STF की कार्रवाई, छह आरोपी गिरफ्तार - आईपीएल सट्टे का मामला

IPL के साथ-साथ सट्टा बाजार भी जोरों पर चल रहा है. इसी के चलते उज्जैन जिले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से 26 लाइन का हाईटेक ब्रीफकेस, 45 मोबाइल लैपटॉप, दो और चार पहिया वाहन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ एक लाख 5 हजार रुपये की राशि जब्त की गई है.

six bookies arrested
आईपीएल सट्टे के मामले में आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 10:55 PM IST

उज्जैन। आईपीएल मैच की शुरुआत के बाद से ही लगातार सट्टे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है, जिसके खिलाफ पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिले में भी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से 26 लाइन का हाईटेक ब्रीफकेस, 45 मोबाइल लैपटॉप, दो और चार पहिया वाहन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ एक लाख पांच हजार रुपये की राशि जब्त की गई है.

एसपी मनीष खत्री ने बताया कि सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच अबू धाबी में चल रहे आईपीएल मैच के संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी कि, सोनकच्छ के पास एक ढाबे में रूम नंबर-210 में आईपीएल मैच का सट्टा चल रहा था, जिसके आधार पर तत्काल कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई. इसके बाद टीम को दबिश देने के लिए मौके स्थल पर रवाना किया गया. इस दौरान 6 सटोरियों को 26 लाइन का हाईटेक ब्रीफकेस, 45 मोबाइल लैपटॉप, दो और चार पहिया वाहन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ एक लाख 5 हजार रुपये की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक बार में 104 लाइन पर सट्टे का दाव लगाया गया था. फिलहाल गिरफ्तार हुए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है.

आईपीएल सट्टे के मामले में आरोपी गिरफ्तार

पढ़े: IPL पर सट्टा: कई सट्टेबाजों पर कार्रवाई, 25 लाख का कैश जब्त

पहले भी पुलिस ने की हैं कार्रवाई

इससे पहले भी महाकाल थाना पुलिस और खारा कुआं थाना पुलिस ने आईपीएल सट्टे के मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अपार्टमेंट के कमरा नंबर-205 में कुछ लोग आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे, जिसके बाद खारा कुआ और महाकाल थाना पुलिस ने टीम गठित कर रूम नंबर-205 पर दबिश दी, जहां से सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से एक टीवी, 9 मोबाइल, एक लैपटॉप और नगदी जब्त की गई.

उज्जैन। आईपीएल मैच की शुरुआत के बाद से ही लगातार सट्टे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है, जिसके खिलाफ पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिले में भी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से 26 लाइन का हाईटेक ब्रीफकेस, 45 मोबाइल लैपटॉप, दो और चार पहिया वाहन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ एक लाख पांच हजार रुपये की राशि जब्त की गई है.

एसपी मनीष खत्री ने बताया कि सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच अबू धाबी में चल रहे आईपीएल मैच के संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी कि, सोनकच्छ के पास एक ढाबे में रूम नंबर-210 में आईपीएल मैच का सट्टा चल रहा था, जिसके आधार पर तत्काल कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई. इसके बाद टीम को दबिश देने के लिए मौके स्थल पर रवाना किया गया. इस दौरान 6 सटोरियों को 26 लाइन का हाईटेक ब्रीफकेस, 45 मोबाइल लैपटॉप, दो और चार पहिया वाहन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ एक लाख 5 हजार रुपये की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक बार में 104 लाइन पर सट्टे का दाव लगाया गया था. फिलहाल गिरफ्तार हुए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है.

आईपीएल सट्टे के मामले में आरोपी गिरफ्तार

पढ़े: IPL पर सट्टा: कई सट्टेबाजों पर कार्रवाई, 25 लाख का कैश जब्त

पहले भी पुलिस ने की हैं कार्रवाई

इससे पहले भी महाकाल थाना पुलिस और खारा कुआं थाना पुलिस ने आईपीएल सट्टे के मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अपार्टमेंट के कमरा नंबर-205 में कुछ लोग आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे, जिसके बाद खारा कुआ और महाकाल थाना पुलिस ने टीम गठित कर रूम नंबर-205 पर दबिश दी, जहां से सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से एक टीवी, 9 मोबाइल, एक लैपटॉप और नगदी जब्त की गई.

Last Updated : Nov 7, 2020, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.