उज्जैन। सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में दुर्लभ गैंग के बदमाश एक सस्पेंडेड पुलिस कर्मी के साथ इंसास लोडेड राइफल हाथ लिए नजऱ आ रहे हैं. ये बदमाश वीडियो के माध्यम से आम लोगों में खौफ पैदा करने का संदेश दे रहे हैं. इस मामले में एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने संज्ञान लिया है और जल्द बदमाशों को धर दबोचने व निलंबित पुलिस कर्मी के विरुद्ध भी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जांच बिठाने की बात कही है.
वीडियो में सस्पेंडेड एक पुलिस कर्मी : मृतक दुर्लभ कश्यप गैंग के सदस्यों ने यूट्यूब पर MAHAKAAL KI MANDLI के नाम से एक पेज बनाया हुआ है. उस पर ये वीडियो 10 दिन पहले अपलोड किया गया. 3 मिनट 27 सेकंड के इस वीडियो में व्यापमं घोटाले में सस्पेंडेड एक पुलिस कर्मी दिखाई दे रहा है, जिसका नाम राहुल है. उसके विरुद्ध जांच जारी है. राइफल भी उसी के पास है. एक अन्य इंदौर के नयापुरा क्षेत्र निवासी चयन नामक युवक है, जो एक केस में फरार चल रहा है.
बदमाशों की पहचान का प्रयास जारी : एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि आरक्षक राहुल ही है. वहीं, उसके साथ नजर आ रहे अन्य बदमाशों की पहचान की जा रही है. वीडियो कहां का है, इस बारे में अभी पता नहीं चल सका है. टीम पता लगा रही है. ये सभी बदमाश नयापुरा निवासी मृतक दुर्लभ कश्यप के साथ के हैं, जो फिर सक्रिय हुए हैं. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरक्षक के विरुद्ध जांच बैठाई गई है. बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है.
Bhind MP crime News : मोबाइल ठीक करने के पैसे मांगने पर दुकानदार को मारी गोली, हालत गंभीर
ये राइफल कहां से आई : बता दें कि बदमाशों के हाथ में दिख रही इंसास राइफल सिर्फ पुलिस जवानों और पैरामिलट्री फोर्स के पास ही होती है. यह एक ऑटोमैटिक रायफल है. साथ ही यह एक गैस संचालित असाल्ट राइफल है. इससे सिंगल राउंड या तीन-राउंड विस्फोट मोड में फायर किया जा सकता है. इसके अलावा कई खूबियां इस रायफल की हैं. (Sensational video of Durlabh gang members) (Durlabh gang active on social media)