उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सख्त हिदायत के बाद अवैध शराब को लेकर लगातार मध्यप्रदेश में कार्रवाई की जा रही है. दूसरी बार अवैध शराब बनाने वालों पर लगातार छापेमारी पुलिस द्वारा की जा रही है.
महिदपुर में एसडीओपी आरके राय के मार्गदर्शन में महिला उप निरीक्षक कुसुम सुमन को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चार लोग शराब महुआ लाहन की हाथ भट्टी से शराब निकाल रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस द्वारा तयशुदा फोर्स द्वारा राहगीरों की मदद से एक व्यक्ति लक्ष्मण सिंह सोंधिया गांव आमली को मौके से गिरफ्तार किया गया.
तीन आरोपी वर्तमान में फरार हैं. मौके पर कुल महुआ लाइन की कच्ची शराब करीबन 110 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची और 700 किलो महुआ जब्त की गई.