ETV Bharat / state

फैक्ट्रियों के केमिकल से जहरीला हो रहा है कुओं का पानी, किसानों की फसल भी हो रही हैं नष्ट - विधायक रामलाल मालवीय

उज्जैन में फैट्रियों से निकलने वाले केमिकल के टैंकर खाली किए जाने से भुमिगत जल दूषित हो गया है. केमिकल का असर बारिश के बाद और भी ज्यादा नजर आने लगा है. पानी रिसने से आस- पास के कुएं और ट्यूबवेलों का भी पानी दूषित हो गया है.

फैक्ट्रियों के केमिकल से जहरीला हो रहा है कुओं का पानी
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 3:20 PM IST

उज्जैन। आगर रोड पर स्थित इशाकपुर के पास आस-पास की फैट्रियों से निकलने वाले केमिकल के टैंकर खाली किए जाने से भुमिगत जल दूषित हो गया है. केमिकल का असर बारिश के बाद और भी ज्यादा नजर आने लगा है. पानी रिसने से आस- पास के कुएं और ट्यूबवेलों का भी पानी दूषित हो गया है. मामले की जानकारी लगते ही कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय और पीएचई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने दूषित पानी के सैंपल को जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा है.

फैक्ट्रियों के केमिकल से जहरीला हो रहा है कुओं का पानी


बताया जा रहा है कि दूषित पानी से आस- पास के किसानों की फसले नष्ट हो गई हैं. वातावरण भी दूषित हो रहा है. विधायक रामलाल मालवीय का कहना है कि दूषित पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.


वहीं आशंका जताई जा रही है कि आस- पास की फैक्ट्रियों द्वारा रात के अंधेरे में यहां केमिकल वाले टैंकर खाली किए जाते हैं. जिसका असर बारिश के बाद देखने को मिल रहा है.

उज्जैन। आगर रोड पर स्थित इशाकपुर के पास आस-पास की फैट्रियों से निकलने वाले केमिकल के टैंकर खाली किए जाने से भुमिगत जल दूषित हो गया है. केमिकल का असर बारिश के बाद और भी ज्यादा नजर आने लगा है. पानी रिसने से आस- पास के कुएं और ट्यूबवेलों का भी पानी दूषित हो गया है. मामले की जानकारी लगते ही कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय और पीएचई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने दूषित पानी के सैंपल को जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा है.

फैक्ट्रियों के केमिकल से जहरीला हो रहा है कुओं का पानी


बताया जा रहा है कि दूषित पानी से आस- पास के किसानों की फसले नष्ट हो गई हैं. वातावरण भी दूषित हो रहा है. विधायक रामलाल मालवीय का कहना है कि दूषित पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.


वहीं आशंका जताई जा रही है कि आस- पास की फैक्ट्रियों द्वारा रात के अंधेरे में यहां केमिकल वाले टैंकर खाली किए जाते हैं. जिसका असर बारिश के बाद देखने को मिल रहा है.

Intro: गर्मी के दिनों मे पुलिया में डाल गये केमिकल का बारिश के बाद दिखने लगा प्रभाव, 3-3 4-4 किलोमीटर तक के कुवे व होल का पानी हुआ दुषित।Body:
उज्जैन-आगर रोड पर इशाकपुर के समीप सड़क किनारे ग्रीष्म काल मे किसी केमिकल फेक्ट्री द्वारा निरसित एसिड का टैंकर खाली किया गया था, जो कि बारिश में पानी की अधिकता के कारण आस पास के कुवो ओर ट्यूबवेलों में जब पानी रिस कर गया तो पानी काले रंग का हो गया जो कि फसलों ओर प्राणी मात्र के लिए घातक सिद्ध हो सकता है, यहाँ तक कि उस निरसित ऐसिड का टैंकर जहाँ खाली हुआ, उसके आसपास की वनस्पति भी नष्ट हो गई, यह जानकारी स्थानीय विधायक विधानसभा 215 घट्टिया के गृह गाँव इशाकपुर का हैConclusion: यह जानकारी विधायक रामलाल मालवीय के द्वारा जानकारी दी गई जिसकी सूचना, प्रदूषण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत एंव समाज कल्याण विभाग को दी, सभी विभागा प्रमुखों द्वारा मौका मुआयना किया गया, तथा जांच हेतु प्रदूषित पानी को लेबोरेटरी भिजवाया गया, जाँच के पश्चात संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। याद रहे ये केमिकल वाले टैंकर रात के अंधेरे में सड़क के आसपास खाली कर जाते हैं जिससे के किसान व आसपास का वातावरण दूषित होता है पर इस पर आज दिनांक तक प्रशासन की और से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है

बाइट :- रामलाल मालवीय (विधायक) (सफेद कुर्ते में)

बाइट :- अमित सिंह (पीएचई अधिकारी)(सफेद शर्ट में)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.