ETV Bharat / state

ताश की पत्ते की तरह पल भर में जमींदोज हो गयी आलीशान बिल्डिंग, देखें वीडियो

उज्जैन में आलीशान और मशहूर शांति पैलेस होटल का बड़ा हिस्सा आज फिर विस्फोट से उड़ाया गया. निगम की ओर से आज होटल गिराने की ये अंतिम कार्रवाई थी.

शांति पैलेस होटल के बड़े हिस्से में विस्फोट किया गया.
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 9:42 PM IST

उज्जैन। अवैध शांति पैलेस का अंतिम और बड़ा अवैध हिस्सा गुरूवार के दिन विस्फोट करके उड़ा दिया गया. धमाके से पल भर में करोड़ों रुपए की लग्जरी होटल मलबे में तब्दील हो गई. 4 दिन से इस बड़े हिस्से को गिराने के लिए नगर निगम की टीम लगी हुई थी गुरूवार शाम होटल के बड़े भाग को विस्फोट करके गिरा दिया गया.

ताश की पत्ते की तरह पल भर में जमींदोज हो गयी आलीशान बिल्डिंग

सन 2004 में अवैध रूप से शांति पैलेस होटल का एक हिस्से का निर्माण किया गया था, जिसके बाद 2013 में शांति पैलेस क्लार्क इन होटल का भी निर्माण किया गया. दरअसल, शांति पैलेस होटल को उसके मालिक ने निगम के अधिकारियों से सांठ-गांठ करके रिहायशी इलाके पर कॉमर्शियल होटल खड़ी कर दी थी. उज्जैन के शांति पैलेस होटल को आज नगर निगम के अमले ने हाईकोर्ट के निर्देश के बाद विस्फोट लगाकर उड़ा दिया.


मामला काफी समय से कोर्ट में चल रहा था, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर एक लाख वर्ग फीट की जमीन पर बनी होटल को गिराने की कार्रवाई की गई. आज होटल का बड़ा हिस्सा विस्फोट से उड़ा दिया गया. होटल को जमीदोज करने के लिए 27 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया. देखते ही देखते पल भर में आलीशान होटल जमीदोज हो गई. आज कार्रवाई में भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमला तैनात रहा.

उज्जैन। अवैध शांति पैलेस का अंतिम और बड़ा अवैध हिस्सा गुरूवार के दिन विस्फोट करके उड़ा दिया गया. धमाके से पल भर में करोड़ों रुपए की लग्जरी होटल मलबे में तब्दील हो गई. 4 दिन से इस बड़े हिस्से को गिराने के लिए नगर निगम की टीम लगी हुई थी गुरूवार शाम होटल के बड़े भाग को विस्फोट करके गिरा दिया गया.

ताश की पत्ते की तरह पल भर में जमींदोज हो गयी आलीशान बिल्डिंग

सन 2004 में अवैध रूप से शांति पैलेस होटल का एक हिस्से का निर्माण किया गया था, जिसके बाद 2013 में शांति पैलेस क्लार्क इन होटल का भी निर्माण किया गया. दरअसल, शांति पैलेस होटल को उसके मालिक ने निगम के अधिकारियों से सांठ-गांठ करके रिहायशी इलाके पर कॉमर्शियल होटल खड़ी कर दी थी. उज्जैन के शांति पैलेस होटल को आज नगर निगम के अमले ने हाईकोर्ट के निर्देश के बाद विस्फोट लगाकर उड़ा दिया.


मामला काफी समय से कोर्ट में चल रहा था, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर एक लाख वर्ग फीट की जमीन पर बनी होटल को गिराने की कार्रवाई की गई. आज होटल का बड़ा हिस्सा विस्फोट से उड़ा दिया गया. होटल को जमीदोज करने के लिए 27 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया. देखते ही देखते पल भर में आलीशान होटल जमीदोज हो गई. आज कार्रवाई में भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमला तैनात रहा.

Intro:उज्जैन आलीशान शांति पैलेस होटल कहां बड़ा हिस्सा आज फिर विस्फोट से उड़ाया गया निगम की ओर से आज होटल गिराने की कार्रवाई फाइनल थी


Body:उज्जैन अवैध शांति पैलेस का अंतिम और बड़ा अवैध हिस्सा आज विस्फोट करके उड़ा दिया गया विस्फोट से पल भर में करोड़ों रुपए की लग्जरी होटल मलबे में तब्दील हो गई 4 दिन से इस बड़े हिस्से को गिराने के लिए टीम लगी हुई थी आज शाम होटल के बड़े भाग को विस्फोट करके गिरा दिया गया


Conclusion:उज्जैन सन 2004 में अवैध रूप से शांति पैलेस होटल का एक इससे का निर्माण किया गया था जिसके बाद 2013 में शांति पैलेस क्लार्क इन होटल का भी निर्माण किया गया दरअसल शांति पैलेस होटल को उसके मालिक ने निगम के अधिकारियों से सांठगांठ करके गृह निर्माण संस्था की खरीदी हुई रेजिडेंशियल भूमि पर कमर्शियल होटल तान दी थी उज्जैन के शांति पैलेस होटल को आज नगर निगम के अमले ने हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पूरी तरह से धराशाई करने के लिए विस्फोट लगाकर उड़ा दिया मामला काफी समय से कोर्ट में चल रहा था जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर एक लाख वर्ग फीट की जमीन पर बनी होटल को गिराने की कार्रवाई की गई आज होटल का बड़ा हिस्सा विस्फोट से उड़ा दिया गया होटल को उड़ाने के लिए 27 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया देखते देखते पल भर में आलीशान होटल तारा सही हो गई आज कार्रवाई में भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमला होटल में कार्रवाई के दौरान लगा रहा


बाइट--- प्रतिभा पाल नगर निगम कमिश्नर
बाइट--- शरद सरवटे विस्फोटक विशेषज्ञ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.