ETV Bharat / state

छठ पर्व की पूजा के लिए कराना होगा पंजीयन, मंगलवार से जारी किए जाएंगे पास - ujjain news

उज्जैन के चंबल तट पर हर साल छठ का महापर्व मनाया जाता है, लेकिन इस साल सरकार ने कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के चलते रोक लगा दी थी, लेकिन पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत के प्रयासों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आस्था के महापर्व को मनाने की अनुमति दे दी है.

CM gave permission
सीएम ने दी अनुमति
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 11:44 AM IST

उज्जैन। शहर के नागदा में उत्तर प्रदेश और बिहार संस्कृति से जुड़ाव रखने वाले बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं. इसको लेकर छठ महापर्व को हर वर्ष बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है. चंबल नदी तट पर इस पर्व के दौरान मेले जैसा दृश्य दिखाई पड़ता है, लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए प्रशासन ने इस बार चंबल तट पर छठ पर्व मनाने की अनुमति नहीं दी थी. हालांकि पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर छठ पर्व चंबल तट पर मनाने की अनुमति मांग ली है.

Officials took meeting
अधिकारियों ने ली बैठक

पूर्व विधायक के प्रयास से मिली अनुमति


छठ पर्व को लेकर समाज द्वारा बार-बार प्रशासन से चंबल तट पर पूजा करने की अनुमति दिए जाने की मांग की जा रही थी. जनप्रतिनिधियों से भी समाज ने छठ पर्व मनाने की अनुमति दिलाए जाने की मांग की गई थी. प्रशासन द्वारा लगातार मांगों के बाद भी जब अनुमति नहीं दी गई, तो पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर छठ पर्व पर चंबल तट पर आस्था के अनुसार पूजा करने की अनुमति मांगी थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल प्रशासन को निर्देश देकर छठ पर्व की पूजा करने की अनुमति दिए जाने के निर्देश दिए हैं.

नियमों के पालन के साथ होगी छठ पूजा


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए निर्देश के बाद प्रशासन ने कड़े नियमों के साथ चंबल तट पर छठ पर्व की पूजा करने की अनुमति दी है. छठ पूजा को लेकर सर्किट हाउस नागदा में एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर ने आयोजन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पर्व मनाने के नियमों से अवगत कराया. नगर पालिका के माध्यम से व्रत रख कर पूजन करने वाली महिलाओ का पंजीयन कर पास जारी किये जाएंगे.

मंगलवार 17 नवंबर को सुबह 10 बजे से इन स्थानों पर मिलेंगे पास

1.दुर्गापुरा(शिमन्दिर)

2. सीब्लॉक(हनुमान मंदिर)

3.रामलीला मैदान(कबड्डी ग्राउंड)

4.मेतवास(पानी की टंकी)

5.गवर्मेंट कॉलोनी(शिवाजी स्कूल)

6.इंद्रपुरी (प्रिंटिग प्रेस)

7. विद्या नगर और मंडी क्षेत्र वालों के लिए नगर पालिका में पास बनेंगे


कार्यक्रम में मास्क लगाना आवश्यक होगा. व्रत पूजन करने वाली महिला के साथ एक ही अटेंडर की अनुमति होगी. घाट पर पूजा को लेकर कोई पक्का निर्माण नहीं किया जाएगा. घाटों पर कोई भी सामाजिक संस्था चाय या नास्ते की व्यवथा नहीं करेगी. सभी स्थलों पर पंजीयन के लिए नगर पालिका एनाउंस करेगी और समिति द्वारा भी प्रचार किया जाएगा.

उज्जैन। शहर के नागदा में उत्तर प्रदेश और बिहार संस्कृति से जुड़ाव रखने वाले बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं. इसको लेकर छठ महापर्व को हर वर्ष बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है. चंबल नदी तट पर इस पर्व के दौरान मेले जैसा दृश्य दिखाई पड़ता है, लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए प्रशासन ने इस बार चंबल तट पर छठ पर्व मनाने की अनुमति नहीं दी थी. हालांकि पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर छठ पर्व चंबल तट पर मनाने की अनुमति मांग ली है.

Officials took meeting
अधिकारियों ने ली बैठक

पूर्व विधायक के प्रयास से मिली अनुमति


छठ पर्व को लेकर समाज द्वारा बार-बार प्रशासन से चंबल तट पर पूजा करने की अनुमति दिए जाने की मांग की जा रही थी. जनप्रतिनिधियों से भी समाज ने छठ पर्व मनाने की अनुमति दिलाए जाने की मांग की गई थी. प्रशासन द्वारा लगातार मांगों के बाद भी जब अनुमति नहीं दी गई, तो पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर छठ पर्व पर चंबल तट पर आस्था के अनुसार पूजा करने की अनुमति मांगी थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल प्रशासन को निर्देश देकर छठ पर्व की पूजा करने की अनुमति दिए जाने के निर्देश दिए हैं.

नियमों के पालन के साथ होगी छठ पूजा


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए निर्देश के बाद प्रशासन ने कड़े नियमों के साथ चंबल तट पर छठ पर्व की पूजा करने की अनुमति दी है. छठ पूजा को लेकर सर्किट हाउस नागदा में एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर ने आयोजन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पर्व मनाने के नियमों से अवगत कराया. नगर पालिका के माध्यम से व्रत रख कर पूजन करने वाली महिलाओ का पंजीयन कर पास जारी किये जाएंगे.

मंगलवार 17 नवंबर को सुबह 10 बजे से इन स्थानों पर मिलेंगे पास

1.दुर्गापुरा(शिमन्दिर)

2. सीब्लॉक(हनुमान मंदिर)

3.रामलीला मैदान(कबड्डी ग्राउंड)

4.मेतवास(पानी की टंकी)

5.गवर्मेंट कॉलोनी(शिवाजी स्कूल)

6.इंद्रपुरी (प्रिंटिग प्रेस)

7. विद्या नगर और मंडी क्षेत्र वालों के लिए नगर पालिका में पास बनेंगे


कार्यक्रम में मास्क लगाना आवश्यक होगा. व्रत पूजन करने वाली महिला के साथ एक ही अटेंडर की अनुमति होगी. घाट पर पूजा को लेकर कोई पक्का निर्माण नहीं किया जाएगा. घाटों पर कोई भी सामाजिक संस्था चाय या नास्ते की व्यवथा नहीं करेगी. सभी स्थलों पर पंजीयन के लिए नगर पालिका एनाउंस करेगी और समिति द्वारा भी प्रचार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.