ETV Bharat / state

Ujjain Vikram University: PhD घोटाले के बाद नए कुलसचिव ने किया पदभार ग्रहण, NSUI ने केबिन में गंगाजल से किया शुद्धिकरण

उज्जैन की विक्रम विश्वविद्यालय में नए कुलसचिव इंदौर DAVV से प्रोफेसर प्रज्वल खरे पदभार ग्रहण करने पहुंचे तो NSUI ने कुलसचिव के केबिन का गंगा जल से शुद्धिकरण किया.

Ujjain Vikram University
विक्रम विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 3:30 PM IST

उज्जैन। जिले की विक्रम विश्वविद्यालय में हुए पीएचडी घोटाले में लोकायुक्त ने जांच के बाद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव प्रशांत पौराणिक सहित विश्वविधालय के ही कुल 5 पदाधिकारियों को आरोपी बनाया था. इसके बाद भी प्रशांत पुराणिक को नहीं हटाया गया तो एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव के बोर्ड पर कालिख पोत कर विरोध दर्ज कराया था. वहीं शुक्रवार को जैसे ही नए कुलसचिव इंदौर DAVV से प्रोफेसर प्रज्वल खरे उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय पदभार ग्रहण करने पहुंचे तो NSUI ने कुलसचिव के केबिन का गंगा जल से शुद्धिकरण किया.

NSUI ने जताया विरोध: उज्जैन युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव बबलू खींची ने पीएचडी एंट्रेस एग्जाम में हुए घोटाले को लेकर तत्कालीन कुलपति को शिकायत की थी. कुलपति ने जांच समिति बनाई, जिसने 6 माह में रिपोर्ट पेश की. जिसमें 12 ओएमआर शीट में पीएचडी में घोटाला पाया गया. NSUI नेता बबलू खींच द्वारा 6 मई को शिकायत लोकायुक्त में की गई. जिसके बाद कुलसचिव प्रशांत पुराणिक सहित 5 लोगों पर लोकायुक्त पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी, क्योंकि पीएचडी में फेल छात्रों को पास करने का मामला लोकायुक्त ने पकड़ा था और उसके बाद कुलसचिव सहित पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी. कुलसचिव को को पद से नहीं हटाया गया. जिसको लेकर पिछले दिनों ही कुलसचिव के बोर्ड पर कालिख पोत कर विरोध प्रदर्शन किया था.

Ujjain Vikram University
विक्रम विश्वविद्यालय

जानिए वो नाम जिन पर हुई थी FIR: लोकायुक्त ने पूर्व कुलपति व भू-विज्ञान के प्रोफेसर पीके वर्मा, कुलसचिव डॉ प्रशांत पौराणिक भौतिक शास्त्र के सहायक प्राध्यापक गणपत अहिरवार, इंजीनियरिंग संस्था के शिक्षक डॉ वायएस ठाकुर और गोपनीय विभाग के सहायक कुलसचिव वीरेंद्र उचवारे के विरुद्ध धारा 420, 468, 471, 120 B भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7b में प्रकरण दर्ज हुआ था. जिसमें जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.

यहां पढ़ें...

गंगाजल का छिड़काव कर किया शुद्ध: उज्जैन युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव बबलू खिंची ने कहा कि विगत तीन वर्षों से विश्वविद्यालय में ऐसे कार्य हुए हैं. जिससे शिक्षा जगत कंलकित हुआ है. पूर्व कुलसचिव के खिलाफ लोकायुक्त में एफआईआर दर्ज होने के बाद शासन ने संज्ञान लेकर इंदौर से खरे को यहां का कुलसचिव बनाया है. तीन वर्ष की गंदगी को पवित्र गंगा जल का छिड़काव कर शुद्ध किया है. जिससे विश्वविद्यालय में सब कुछ ठीक रहे. इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतेश शर्मा, जिलाध्यक्ष अंबर माथुर, प्रदेश सचिव तरूण गिरी, युवक कांग्रेस के दीपेश जैन सहित छात्र व पदाधिकारी मौजूद रहे.

उज्जैन। जिले की विक्रम विश्वविद्यालय में हुए पीएचडी घोटाले में लोकायुक्त ने जांच के बाद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव प्रशांत पौराणिक सहित विश्वविधालय के ही कुल 5 पदाधिकारियों को आरोपी बनाया था. इसके बाद भी प्रशांत पुराणिक को नहीं हटाया गया तो एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव के बोर्ड पर कालिख पोत कर विरोध दर्ज कराया था. वहीं शुक्रवार को जैसे ही नए कुलसचिव इंदौर DAVV से प्रोफेसर प्रज्वल खरे उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय पदभार ग्रहण करने पहुंचे तो NSUI ने कुलसचिव के केबिन का गंगा जल से शुद्धिकरण किया.

NSUI ने जताया विरोध: उज्जैन युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव बबलू खींची ने पीएचडी एंट्रेस एग्जाम में हुए घोटाले को लेकर तत्कालीन कुलपति को शिकायत की थी. कुलपति ने जांच समिति बनाई, जिसने 6 माह में रिपोर्ट पेश की. जिसमें 12 ओएमआर शीट में पीएचडी में घोटाला पाया गया. NSUI नेता बबलू खींच द्वारा 6 मई को शिकायत लोकायुक्त में की गई. जिसके बाद कुलसचिव प्रशांत पुराणिक सहित 5 लोगों पर लोकायुक्त पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी, क्योंकि पीएचडी में फेल छात्रों को पास करने का मामला लोकायुक्त ने पकड़ा था और उसके बाद कुलसचिव सहित पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी. कुलसचिव को को पद से नहीं हटाया गया. जिसको लेकर पिछले दिनों ही कुलसचिव के बोर्ड पर कालिख पोत कर विरोध प्रदर्शन किया था.

Ujjain Vikram University
विक्रम विश्वविद्यालय

जानिए वो नाम जिन पर हुई थी FIR: लोकायुक्त ने पूर्व कुलपति व भू-विज्ञान के प्रोफेसर पीके वर्मा, कुलसचिव डॉ प्रशांत पौराणिक भौतिक शास्त्र के सहायक प्राध्यापक गणपत अहिरवार, इंजीनियरिंग संस्था के शिक्षक डॉ वायएस ठाकुर और गोपनीय विभाग के सहायक कुलसचिव वीरेंद्र उचवारे के विरुद्ध धारा 420, 468, 471, 120 B भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7b में प्रकरण दर्ज हुआ था. जिसमें जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.

यहां पढ़ें...

गंगाजल का छिड़काव कर किया शुद्ध: उज्जैन युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव बबलू खिंची ने कहा कि विगत तीन वर्षों से विश्वविद्यालय में ऐसे कार्य हुए हैं. जिससे शिक्षा जगत कंलकित हुआ है. पूर्व कुलसचिव के खिलाफ लोकायुक्त में एफआईआर दर्ज होने के बाद शासन ने संज्ञान लेकर इंदौर से खरे को यहां का कुलसचिव बनाया है. तीन वर्ष की गंदगी को पवित्र गंगा जल का छिड़काव कर शुद्ध किया है. जिससे विश्वविद्यालय में सब कुछ ठीक रहे. इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतेश शर्मा, जिलाध्यक्ष अंबर माथुर, प्रदेश सचिव तरूण गिरी, युवक कांग्रेस के दीपेश जैन सहित छात्र व पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.