उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में बड़ी संख्या में यात्रियों का आना जाना लगा रहता है. जिस को ध्यान में रखते हुए रतलाम रेल मंडल के डीआरएम ने निर्माण कार्य में गति लाने और 31 दिसंबर तक स्टेशन के बाहर यात्रियों के लिए बन रही बिल्डिंग को बनाने का आदेश दिए है. हबीबगंज की तर्ज पर उज्जैन रेलवे स्टेशन को बनाने के सवाल पर डीआरएम ने कहा कि उज्जैन उस कैटेगिरी में अभी नहीं है, इंदौर के लिए विचार किया जा रहा है.
रेलवे स्टेशन के बाहर बन रही रेलवे प्लाजा की बिल्डिंग
दरअसल उज्जैन रेलवे स्टेशन के बाहर की ओर बन रही बिल्डिंग यात्रियों के लिए होगी. जिसमें यात्रियों के लिए सभी प्रकार की सुविधा होगी. यह सारी व्यवस्थाएं आगामी सिंहस्थ को देखते हुए की जा रही है. रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनीत गुप्ता ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि स्टेशन पर नई बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन 31 दिसंबर तक करने के निर्देश दिए हैं. इस बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर एक्जीक्यूटिव लॉज रहेगा. वहीं दूसरे फ्लोर यात्री रहेंगे. तीसरी मंजिल पर रिटर्निंग रूम बनकर तैयार होगा. जिसको यात्री ऑनलाइन के माध्यम से बुक कर सकेंगे.
महाकाल मंदिर विस्तारीकरण क्षेत्र में बनेगा 5-STAR यात्री गृह, सुविधाएं जानकर रह जाएंगे हैरान
इंदौर स्टेशन को मिल सकती है हबीबगंज जैसी सुविधा
डीआरएम गुप्ता से सवाल किया गया कि क्या हबीबगंज स्टेशन की तर्ज पर उज्जैन स्टेशन पहुंच सौगात दी जाएगी? डीआरएम ने कहा कि यात्रियों पर निर्भर करता है, कितने यात्री इस स्टेशन का उपयोग करते हैं. उज्जैन उसी कैटेगिरी में अभी नहीं है. लेकिन इंदौर स्टेशन पर हबीबगंज जैसी सुविधा देने का विचार चल रहा है.