उज्जैन। मशहूर पंजाबी सिंगर बादशाह द्वारा एलम 'सनक' में आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करने पर जमकर विरोध हुआ था. इसके बाद बादशाह ने माफी मांगी थी. अब बादशाह ने गाने में शब्द बदल दिए हैं. इस एलबम को 25 मिलियन तक लोग देख चुके थे. लेकिन जैसे ही 18 फरवरी को महाकालेश्वर मंदिर के पंडित पुजारी और श्रद्धालुओं ने विरोध करना शुरू किया तो विवाद बढ़ गया. एलबम में अश्लीलता और अपशब्दों का उपयोग कर भगवान भोलेनाथ को भी जोड़ा गया था. देशभर में बादशाह के खिलाफ उग्र प्रदर्शन हुए.
पुजारियों ने दी थी सख्त चेतावनी : भगवान महाकाल के पुजारियों और भक्तों ने कहा था कि यदि इस एलबम में से भगवान भोलेनाथ का नाम नहीं हटाया तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा. एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी. इसके 5 दिन बाद बादशाह ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी और गाने में संशोधन करने की बात भी कही थी. महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा है कि बादशाह ने अपना वादा निभाया है और सनातन धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने गाने से ववादित बोल भी हटा दिए हैं. उन्हें यहां आकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने चाहिए.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
बादशाह ने वादा निभाया : बता दें कि एलबम पर विवाद बढ़ने पर बादशाह ने विवादास्पद शब्दों को हटाने की बात कही थी. साथ ही कहा था कि किसी की भी आस्था को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था. एलबम में जिन विवादास्पद शब्दों का उपयोग किया गया है, उसे हटा दिया जाएगा. इसके बाद बादशाह ने अपना वादा पूरा करते हुए सनक एल्बम में से अब उन शब्दों को हटा दिया है. इसके बाद महाकाल मंदिर के पुजारियों ने बादशाह की तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया है.