उज्जैन। साल 2019 का आखिरी सूर्यग्रहण शुरु हो गया है. ग्रहण सुबह 8:09 से शुरू होकर 10:58 तक रहेगा, 2 घंटे 50 मिनट तक चलेगा. ग्रहण और सूतक के नियमों का पालन करना अनिवार्य है. सूतक लगते ही पूजा-पाठ और अन्य शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं . यही कारण है कि विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में ग्रहण के दौरान गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गए है.
सूर्यग्रहण चलने तक नहीं होंगे बाबा महाकाल के दर्शन, मंत्र जाप में लगे पुजारी - ujjain news
उज्जैन के महाकाल मंदिर में सूर्यग्रहण के दौरान गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गए है. वहीं ग्रहण के दौरान मंदिर के पंडित पुजारी मंत्र जाप करते नजर आए.
सूर्यग्रहण के दौरान मंत्र जाप में लगे पुजारी
उज्जैन। साल 2019 का आखिरी सूर्यग्रहण शुरु हो गया है. ग्रहण सुबह 8:09 से शुरू होकर 10:58 तक रहेगा, 2 घंटे 50 मिनट तक चलेगा. ग्रहण और सूतक के नियमों का पालन करना अनिवार्य है. सूतक लगते ही पूजा-पाठ और अन्य शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं . यही कारण है कि विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में ग्रहण के दौरान गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गए है.
Intro:उज्जैन महाकाल मंदिर में सूर्य किरण के चलते गर्भ गृह में मंत्र उपचार करते पंडित पुजारी और श्रद्धालुBody:उज्जैन महाकाल मंदिर में सूर्य किरण के चलते गर्भ गृह में मंत्र उपचार करते पंडित पुजारी और श्रद्धालु सुबह 8:09 से शुरू होने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर वेधशाला में क्या में खगोल प्रेमी और जिज्ञासु लोग जिनमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी वेधशाला पहुंचे Conclusion:उज्जैन सुबह 8:09 से शुरू होने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर वेधशाला में क्या में खगोल प्रेमी और जिज्ञासु लोग जिनमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी वेधशाला पहुंचे इस बीच साल के अंतिम सूर्यग्रहण को लेकर सुबह 8:09 से प्रारंभ होकर 10:58 तक सूर्य ग्रहण रहेगा 2 घंटे 50 मिनट तक चलेगा इस बीच विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में ग्रहण के दौरान गर्भ ग्रह में श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध था वही मंदिर के पंडित पुजारी ग्रहण के दौरान मंत्र जाप करते नजर आए 2 घंटे से अधिक समय तक यह मंत्र जाप चलेगा और ग्रहण खत्म होने के बाद पुना दर्शन शुरू हो पाएंगे
बाइट---प्रदीप गुरु महाकाल मंदिर
बाइट---श्रद्धलु
बाइट---प्रदीप गुरु महाकाल मंदिर
बाइट---श्रद्धलु