उज्जैन। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बुधवार को उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. इसके अलावा संभागीय बैठक की समीक्षा भी की, जहां उन्होंने उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम सहित शाजापुर जिलों के कलेक्टर को शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए.
समीक्षा बैठक में उज्जैन कमिश्नर, कलेक्टर सहित संभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री पारस जैन मौजूदा शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी को सलाह देते नजर आए. पूर्व शिक्षा मंत्री पारस जैन ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राजनीति नहीं होनी चाहिए.
मंत्री ने कहा कि स्कूलों के रिजल्ट सुधारने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. शिक्षकों की कमी को लेकर मंत्री ने कहा कि खाली पदों को जल्द ही भरा जाएगा.