उज्जैन। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन में सामंजस्य नहीं होने का नतीजा आम दुकानदारों को झेलना पड़ा है. जिला प्रशासन ने ऑटो पार्ट्स, हार्डवेयर, किराना, सहित बीज और कृषि संबंधित दुकानें सुबह 11:00 से शाम 5:00 के बीच खोलने के आदेश जारी किए थे, लेकिन आज सुबह जैसे ही मार्केट में दुकानें खुली पुलिस ने दुकानों का चालन बनाकर शहर को फिर बंद करवा दिया है.
जिला प्रशासन द्वारा कल एक आदेश जारी किया गया था. जिसमें आज सुबह 11 से शाम 5 बजे तक के बीच दुकानदारों को अपने-अपने व्यवसाय खोलने की छूट दी गई थी, जैसे ही आज शहर में दुकानें खुलीं वैसे ही शहर में लोग अपने-अपने काम के लिए घरों से बाहर निकल गए. शहर में भीड़ देखकर उज्जैन पुलिस ने दुकानदारों के चालान बनाना शुरू कर दिए और सख्ती से सभी दुकानें बंद करवा दीं.
पुलिस की कार्रवाई से कलेक्टर के आदेश पर खुली सभी दुकानें कुछ ही देर बाद बंद हो गईं. अब ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बीच सामंजस्य नहीं होने के चलते चालान की राशि आम आदमी को भुगतनी पड़ेगी.
पुलिस का कहना है कि अब तक उनके पास आदेश नहीं है. वहीं उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह से जब पूछा कि आपके आदेश थाना प्रभारियों के पास तक नहीं पहुंचे हैं जिसके कारण शहर में दुकानदारों के बीच रोष है तो कलेक्टर ने कहा कि बंद दुकानों को फिर से खुलवाया जा रहा है.