उज्जैन। जिले की चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में मंगल नगर में रहने वाली महिला के घर में घुसकर तोड़फोड़ करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और दोनों का क्षेत्र में जुलूस निकाला जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.
दरअसल मंगल नगर निवासी शांताबाई के घर में 9 जनवरी की रात को घुसकर क्षेत्र में बदमाश मनोज, रवि दोनों ने तोड़फोड़ की थी पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया था. दोनों की गिरफ्तारी के बाद जहां-जहां बदमाशों की दहशत थी, वहां-वहां पुलिस ने इन बदमाशों का जुलूस निकाला, जिसके बाद कोर्ट में पेश कर दिया गया है.