उज्जैन। आईसीआईसीआई बैंक में किसानों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी बैंककर्मी दिलीप व्यास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. दिलीप व्यास से हुई पूछताछ के बाद शुक्रवार पुलिस ने आईसीआईसीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, कैशियर और केसीसी विभाग के कर्मचारी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
किसानों के साथ ठगी
गौरतलब है कि, 12 फरवरी को लगभग 20 से अधिक किसानों ने नागदा थाने पर पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें आईसीआईसीआई बैंक की नागदा शाखा में उनके साथ ठगी हुई. सभी किसानों की राशि कुल मिलाकर लगभग 2 करोड़ रुपए मानी जा रही है.
बैंककर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज
किसानों के आवेदन पर पुलिस ने बैंककर्मी दिलीप व्यास पर पहले ही कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया था. अब दिलीप के बयान के बाद अन्य बैंककर्मियों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है.
भोपाल की साइबर पुलिस ने इंदौर के कई क्षेत्रों में दी दबिश
शुक्रवार शाम पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश पर 22 फरवरी 2021 तक का रिमांड पुलिस को दिया गया है. फिलहाल पूछताछ के बाद ही इस गबन के पीछे का पूरा षड्यंत्र सामने आ सकेगा.