उज्जैन । पुलिस ने उज्जैन में एक फर्जी IPS को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर लोगों पर धौंस जमाने का काम करता था. पुलिस ने आरोपी के घर से 100 से ज्यादा पासबुक बरामद की हैं. विशेष कार्य बल (STF) के SP गीतेश गर्ग ने मीडिया को बताया कि अमलाहा टोल बैरियर पर एक शख्स खुद को IPS बताकर धमका रहा था, जिसकी शिकायत पुलिस को मिली.
आरोपी टोल बैरियर पर तीन से चार लोगों को नौकरी पर रखने का दबाव बना रहा था. आरोपी खुद को विपिन माहेश्वरी बता रहा था, जबकि उसकी पहचान ज्योतिर्मय विजयवर्गीय के तौर पर हुई है. SP गीतेश गर्ग के मुताबिक आरोपी इंदौर से भोपाल जाते समय तमाम टोल बैरियरों पर खुद को IPS विपिन माहेश्वरी बताता था. आरोपी के खिलाफ भोपाल में मामला भी दर्ज है.
आरोपी ने पत्नी और नौकर के नाम बैंक अकाउंट भी खुलवा रखे हैं. पुलिस के मुताबिक इस आरोपी का रहन-सहन शाही है. वह लग्जरी वाहन से आता-जाता है, जिस पर कोई भी आसानी से शक भी नहीं कर पाता था. आरोपी के माता-पिता देवास में रहते हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.