उज्जैन। विवादित संगठन (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) PFI को देश के कई राज्यों की सरकार ने बैन कर रखा है. उज्जैन ईद के मौके पर PFI को फंडिंग करने के पोस्टर नजर आए. हालांकि मध्य प्रदेश में यह संगठन बैन नहीं है, लेकिन ईद के मौके पर चंदा देने की अपील करने वाले इस संगठन के पोस्टर पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में PFI के पोस्टर लगे हुए थे. इन पोस्टर्स में संगठन को 2400 रुपए का चंदा देने की अपील की गई थी.
2400 रुपए के चंदे की मांग
ईद के मौके पर उज्जैन शहर में पीएफआई के जो पोस्टर्स नजर आए, उन पोस्टर्स में कुर्बानी के नाम पर 2400 रुपए देने की अपील की गई थी. पीएफआई पर यूपी समेत कई राज्यों में आतंकी गतिविधियों और दंगे करवाने जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं, ऐसे में उज्जैन शहर में चंदा इकट्ठा करने की अपील करते PFI के ये पोस्टर्स अब चर्चा का कारण बन गए हैं. इससे पहले भी उज्जैन में इस संगठन के खिलाफ एक मामला दर्ज हो चुका है. 17 फरवरी को संगठन का स्थापना दिवस मनाने के दौरान शर्तों के उल्लंघन के चलते PFI संगठन के लोगों पर मामला दर्ज किया गया था.
एएसपी ने कही जांच की बात
इस मामले में उज्जैन एएसपी अमरेन्द्र सिंह ने जांच की बात कही है. एएसपी अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि त्योहार पर सामूहिक रूप से कुर्बानी की जाती है, लेकिन संगठन के चंदा लेने के मामले में जांच की जाएगी, यह जांचा जाएगा कि कहीं अवैध तरीके पैसों की उगाही तो नहीं की जा रही थी. इस मामले में पीएफआई संगठन से जुड़े लोगों से बात की गई, तो उन्होंने इन पैसों का इस्तेमाल गरीब तबके के लोगों के लिए करने की बात कही.