उज्जैन। ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल का असर अब आम लोगों पर पड़ने लगा है. हड़ताल के चलते पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की कमी आ गई है. हालात ये हैं कि शहर के लगभग सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल का संकट गहराने लगा है. जनता पेट्रोल भरवाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगी हुई.
उज्जैन पेट्रोल पंप असोसिएशन ने ट्रांसपोर्ट की हड़ताल को समर्थन दिया है, जिसके बाद ऐसे हालात निर्मित हुए हैं. इसके अलावा बाजार में फल, सब्जी से लेकर हर चीज के दाम बढ़ते जा रहे हैं. आम जनता को जैसे ही पता चला कि पेट्रोल की किल्लत होने लगी है तो लंबी-लंबी लाइने पेट्रोल पंप पर लगने लगी.
दरअसल, राज्य सरकार द्वारा डीजल पर वैट बढ़ाने, पुराने वाहनों पर एकमुश्त लाइफ टाइम टैक्स, आरटीओ के टोल बैरियर पर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश के ट्रांसपोर्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं. ट्रांसपोर्टर्स ने चेतावनी दी है कि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं. इस हड़ताल को पेट्रोल-डीजल टैंकरों के संचालकों ने भी अपना समर्थन दिया है.