उज्जैन। उज्जैन जिले से 50 किलोमीटर दूर महिदपुर के पास झारड़ा में चरित्र शंका में पति ने अपनी पत्नी को ज़िंदा जला दिया. इससे पहले दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि वह पत्नी को मारने दौड़ा. अपने आपको बचाने के लिए पत्नी पड़ोस के किराने की दुकान में जाकर छुप गई. इसके बावजूद पति नहीं माना. उसके सिर पर खून सवार था. पति छत पर चढ़कर दुकान के अंदर कूद गया. इसके बाद दुकान के अंदर ही पत्नी के ऊपर केरोसिन छिड़ककर जिंदा जला दिया. आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक महिला 90 प्रतिशत जल चुकी थी. पति ने उसे जलाने के सबूत भी नष्ट कर दिए. पुलिस ने मौके पर जाकर महिला के पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला दुकान में छुपी, वहां भी पहुंच गया पति : ये घटना उज्जैन जिला महिदपुर के झारड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले नलखेड़ा गांव की है. पर मोकम सिंह (36 वर्ष) को अपनी पत्नी अनीता (32 वर्ष) पर चरित्र शंका थी. इसके चलते वह अपनी पत्नी को आए दिन मारता-पीटता रहता थ. घटना गुरुवार की बताई गई है, जहां पर पति ने दिन में भी अपनी पत्नी की पिटाई की थी. पति से जान बचाने के लिए अनीता पड़ोसी की दुकान में जाकर छुप गई, लेकिन इसके बाद भी पति दुकान के अंदर पहुंच गया और पत्नी को आग लगा दी. देखते ही देखते महिला जिंदा जल उठी. पुलिस ने तत्काल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
शादी से पहले युवक ने रची अपने ही अपहरण की साजिश, फिरौती में पिता से मांगे 5 लाख
ज़िंदा जलाने के सबूत बोरिंग में फेंक दिए : पति मोकम सिंह ने सबूत मिटाने की कोशिश भी की. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे और एलसीडी को तोड़ दिया. इसके बाद वहां से फरार हो गया ताकि कोई सबूत पुलिस के हाथ ना लग सकें. थाना प्रभारी वीरेंद्र बंदेवार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे और महिला के ऊपर कंबल डालकर बचाने का प्रयास किया. महिला को तुरंत झारड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे उज्जैन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका है. इधर, आरोपी को खोजने के लिए पुलिस बल दिन भर लगा रहा. आखिकार आरोपी गिरफ्त में आया तो उसने खुलासा किया कि महिला को ज़िंदा जलाने के फुटेज जिस डीवीआर में कैद हैं, वो तो उसने तोड़कर 500 फ़ीट बोरवेल में फेंक दिए. इसके बाद पुलिस दिनभर बोरवेल में डीवीआर खोजती रही. (Suspicion of character of his wife) (Burnt alive by kerosene on his wife)