ETV Bharat / state

उज्जैन में सिटी बस के थमे पहिए, आचार संहिता के कारण निगम ने किये हाथ खड़े - city bus

उज्जैन। उज्जैन की सड़कों पर चलने वाली सिटी बस निगम के वार्कशॉप में धूल खा रही है. जिससे आम लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निगम कमिश्नर ने आश्ववासन देते हुए कहा कि निगम के वर्कशॉप में कुछ बसें खड़ी हुई है. निगम ने फैसला लिया है कि पुराने ठेकेदारों ने कुछ शर्ताों का पालन नहीं किया है.

उज्जैन
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 5:42 PM IST

उज्जैन। उज्जैन की सड़कों पर चलने वाली सिटी बस निगम के वार्कशॉप में धूल खा रही है. जिससे आम लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं निगम का कहना है कि आचार संहिता के चलते अभी कोई टेंडर पास नहीं कर सकते हैं.

धूल खाती सिटी बस

उज्जैन शहर सिटी बस ठेका निरस्त होने बाद स्मार्ट सिटी की करीब तीस बसें निगम के वर्कशॉप में धूल खा रही हैं. ठेका निरस्तीकरण के चलते निगम ने बसों का संचालन अपने हाथ में ले लिया है. निगम कमिश्नर ने आश्ववासन देते हुए कहा कि निगम के वर्कशॉप में कुछ बसें खड़ी हुई है. निगम ने फैसला लिया है कि पुराने ठेकेदारों ने कुछ शर्ताों का पालन नहीं किया है.

जिसके चलते बसों के संचालन में कुछ परेशानियां आ रही है. और लोकसभा चुनाव और आचार संहिता के चलते अभी हम नये टेंडर जारी नहीं कर सकते हैं. निगम खुद ही जनता की सुविधा के लिए बसें चला रहा है. हम आचार संहिता हटने के बाद बसों को सुचारु रुप से नये टेंडर के साथ चलाएंगे.

बस संचालन का ठेका भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष इकबाल सिंह के भतीजे दिलराज सिंह ने रॉयल बस सर्विस के नाम से लिया था बसों का समय से मेंटेनेंस करने, परमिट लेने में लापरवाही और अन्य शर्तो के लगातार उल्लंघन करने के चलते नगर निगम ने ठेका समाप्त कर अमानत राशि जब्त कर ली थी.

उज्जैन। उज्जैन की सड़कों पर चलने वाली सिटी बस निगम के वार्कशॉप में धूल खा रही है. जिससे आम लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं निगम का कहना है कि आचार संहिता के चलते अभी कोई टेंडर पास नहीं कर सकते हैं.

धूल खाती सिटी बस

उज्जैन शहर सिटी बस ठेका निरस्त होने बाद स्मार्ट सिटी की करीब तीस बसें निगम के वर्कशॉप में धूल खा रही हैं. ठेका निरस्तीकरण के चलते निगम ने बसों का संचालन अपने हाथ में ले लिया है. निगम कमिश्नर ने आश्ववासन देते हुए कहा कि निगम के वर्कशॉप में कुछ बसें खड़ी हुई है. निगम ने फैसला लिया है कि पुराने ठेकेदारों ने कुछ शर्ताों का पालन नहीं किया है.

जिसके चलते बसों के संचालन में कुछ परेशानियां आ रही है. और लोकसभा चुनाव और आचार संहिता के चलते अभी हम नये टेंडर जारी नहीं कर सकते हैं. निगम खुद ही जनता की सुविधा के लिए बसें चला रहा है. हम आचार संहिता हटने के बाद बसों को सुचारु रुप से नये टेंडर के साथ चलाएंगे.

बस संचालन का ठेका भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष इकबाल सिंह के भतीजे दिलराज सिंह ने रॉयल बस सर्विस के नाम से लिया था बसों का समय से मेंटेनेंस करने, परमिट लेने में लापरवाही और अन्य शर्तो के लगातार उल्लंघन करने के चलते नगर निगम ने ठेका समाप्त कर अमानत राशि जब्त कर ली थी.

Intro:उज्जैन निगम के अधिकारियों और ठेकेदारों की मनमर्जी के कारण परेशान हो रही है जनता आचार संहिता के चलते बसे निगम के वर्कशॉप में सड़ने के लिए खड़ी है


Body:उज्जैन शहर सिटी बस ठेका निरस्त के कारण उज्जैन में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चलने वाली कल 30 से अधिक बसें निगम के वर्कशॉप में धूल खा रही है यह आम आदमी बसें नहीं मिल पाने के कारण परेशान है साथ ही ठेका निरस्ती के चलते निगम ने ऑपरेटर से 9 वर्ष सुपुर्दगी में लेते हुए अप संचालन अपने हाथ में ले लिया है 2 अप्रैल से लूटी यूसीटीएसएल ने शहरी रूट पर इन बसों का संचालन शुरू कर दिया है


Conclusion:उज्जैन का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चलने वाली सिटी बसे आज वर्कशॉप में धूल खा रही है निगम अधिकारियों की लापरवाही व ऑपरेटर की मनमानियां की भेट चढ़ा है करोड़ो रूपये खर्च होने के बाद शहरवासी व आगंतुक इस सेवा का अपेक्षित लाभ नहीं ले पा रहे हैं शहरी रूट पर संचालन का ठेका भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष इकबाल सिंह गांधी के भतीजे दिलराज सिंह गांधी ने रॉयल बस सर्विस के नाम से लिया था बसों का समय से मेंटेनेंस करने परमिट लेने में कोतिही सहित अन्य ठेका शर्तो का लगातार उल्लंघन करने के चलते नगर निगम ने ठेका समाप्त कर अमानत राशि राजसात करने का फैसला किया था इसके पालन में रविवार को ऑपरेटर से चालू कंडीशन वाली 9 बस सरेंडर करा ली है । ये बस निगम ने मक्सी रोड डिपो में खड़ी करवाली है। आचार संहिता के चलते अगला ठेका होने तकयुसीटीएसएल इनका संचालन करेगा ।

39 में से केवल 9 ही आन रोड

शहरी रुट पर 39 सीएनजी बसों का ठेका हुआ था इनमे से 30 बस डिपो में खराब स्थिति में पड़ी है पार्ट्स के अभाव निगम के बेरुखी मेरे चलने योग नहीं बन पा रही है केवल नो ही बस ऑन रोड है जिन का संचालन अब यूसीटीएसएल के जरिए होगा



बाइट---प्रतिभा पाल (नगर निगम कमिश्नर उज्जैन)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.