उज्जैन(Ujjain)। आज कर्नाटक के नव नियुक्त महामहिम राज्यपाल थावर चंद गहलोत महाकाल मंदिर पहुंचे.राज्यपाल ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए बाबा के दर्शन किए. 14 मिनट तक बाबा का पुजन कर राज्यपाल स्थानीय कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए.शाम 4:15 तक तय कार्यक्रम अनुसार अपने घर नागदा निवास पहुचेंगे. गहलोत से पहले मप्र के महामहिम मांगूभाई छगन भाई पटेल बाबा के दर्शन करने मंदिर पहुंचे चुके है.
कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत पहुंचे महाकाल मंदिर
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन लाभ लेने हर रोज हजारो लोगो की संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर या मनोकामना लिए दर्शन करने पहुंचते है. जिसमें नेता, अभिनेता, शासकीय अधिकारि भी शामिल है जो नव नियुक्त होने पर भी सबसे पहले बाबा का आशीर्वाद लेते है.ऐसे ही आज कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत महाकाल मंदिर पहुचें. जिनके साथ मंत्री मोहन यादव और अन्य नेता मौजूद रहे.
हड़ताल पर 70000 पंचायतकर्मी! संयुक्त मोर्चे और मंत्री की बैठक में नहीं बन पाई बात
बाबा का लिया आशीर्वाद
उज्जैन कर्नाटक के नवनियुक्त राज्यपाल थावर चंद गहलोत आज गुरूवार को उज्जैन पंहुचे है यहां उन्होंने सबसे पहले महाकाल मंदिर पंहुच कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया . करीब 15 मिनिट तक पूजन अर्चन करने के बाद महामहिम स्थानीय कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए. जिनके साथ मप्र के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, पूर्व मंत्री पारस जैन और अन्य नेता कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रहे.
गर्भ गृह में जाने पर है रोक
मंदिर समिति ने वीआईपी और आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के गर्भ गृह और नंदी हाल से दर्शन पर रोक लगा रखी है. इंदौर से चारपहिया वाहन से उज्जैन पहुंचे. महामहिम का भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने स्वागत किया. महामहिम ने 11:25 से 11:45 बजे तक महाकालेश्वर मंदिर में पूजन-अर्चन किया. इसके बाद वे कार से स्थानीय कार्यक्रमो में शामिल होने निकल गए. गहलोत शाम 4:15 तक तय कार्यक्रम अनुसार अपने गृह क्षेत्र नागदा तहसील रवाना होंगे.