उज्जैन। आपसी विवाद के चलते एक महिला ने शिप्रा नदी में कूदकर जान दे दी. मामला जीवाजी गंज थाना क्षेत्र के काल भैरव मंदिर के पास शिप्रा नदी का बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने शिप्रा नदी से महिला का शव बरामद कर लिया है, जबकि युवक की तलाश जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नदीं में कूदने से पहले पति- पत्नी आपस में झगड़ा कर रहे थे, विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने शिप्रा नदी पर बने पुल से छलांग लगा दी. पत्नी को बचाने के लिए पति भी उसके पीछे नदी में कूद गया. बताया जा रहा है कि दोनों देखते ही देखते नदी में डूब गए.
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से महिला के शव को निकाल लिया है, जबकि पति की तलाश जारी है. परिजनों ने बताया कि दोनों की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.