ETV Bharat / state

MP DE Addiction campaign उज्जैन क्राइम ब्रांच ने दी कई जगह दबिश, बड़ी मात्रा में नशे का सामान जब्त - उज्जैन क्राइम ब्रांच ने कई जगह दी दबिश

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने पूरे प्रदेश में नशा मुक्त अभियान चला रखा है. इसी सिलसिले में बीती उज्जैन क्राइम ब्रांच के आईपीएस विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में कई जगह दबिश दी गई. नशे के खिलाफ इस अभियान में पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब और बीयर जब्त करने के साथ दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की. (mp de addiction campaign)

MP de addiction campaign
उज्जैन क्राइम ब्रांच ने दी कई जगह दबिश
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 10:39 AM IST

उज्जैन। शहर में बीती रात अवैध रूप से शराब बेचने वाले, पीकर वाहन चलाने वाले व सार्वजनिक जगहों पर बैठ कर महफिल सजाने वाले नशाखोरो के विरुद्ध राज्य शासन के निर्देश अनुसार पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमों का एक्शन देखने को मिला है. (ujjain crime branch raided many places)

Review Meeting of Bhopal: नशा मुक्ति अभियान की प्रभावी कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मी 1 नवंबर को होंगे सम्मानित, MP में बंद हुए हुक्का बार और लाउंज

दबिश में बड़ी मात्रा में शराब और बीयर जब्तः मिली जानकारी के अनुसार बीती रात शहर के थाना चिमगंज क्षेत्र के आगर रोड स्थित कुक्की के ढाबे पर crime branch के आईपीएस विनोद कुमार मीणा की टीम ने Dabish दी थी. दबिश के दौरान मौके से 46 बोतल खुली हुई बीयर, 12 पेटी बियर, देशी व विदेशी शराब जब्त की. ढाबा मालिक सहित मैनेजर के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही टीम ने कुल 183 वाहन चेकिंग करते हुए दो प्रकरण पंजीबद्ध किए. शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की और सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों के विरुद्ध एक प्रकरण दर्ज किया है.उज्जैन शहर की आम जनता शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर 7049119001 पर कोई भी आपराधिक गतिविधि जैसे- जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, समस्त गैरकानूनी गतिविधियों से संबंधित जानकारी दे सकते हैं. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णत: गुप्त रखा जाएगा. (large quantity of intoxicants seized)

उज्जैन। शहर में बीती रात अवैध रूप से शराब बेचने वाले, पीकर वाहन चलाने वाले व सार्वजनिक जगहों पर बैठ कर महफिल सजाने वाले नशाखोरो के विरुद्ध राज्य शासन के निर्देश अनुसार पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमों का एक्शन देखने को मिला है. (ujjain crime branch raided many places)

Review Meeting of Bhopal: नशा मुक्ति अभियान की प्रभावी कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मी 1 नवंबर को होंगे सम्मानित, MP में बंद हुए हुक्का बार और लाउंज

दबिश में बड़ी मात्रा में शराब और बीयर जब्तः मिली जानकारी के अनुसार बीती रात शहर के थाना चिमगंज क्षेत्र के आगर रोड स्थित कुक्की के ढाबे पर crime branch के आईपीएस विनोद कुमार मीणा की टीम ने Dabish दी थी. दबिश के दौरान मौके से 46 बोतल खुली हुई बीयर, 12 पेटी बियर, देशी व विदेशी शराब जब्त की. ढाबा मालिक सहित मैनेजर के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही टीम ने कुल 183 वाहन चेकिंग करते हुए दो प्रकरण पंजीबद्ध किए. शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की और सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों के विरुद्ध एक प्रकरण दर्ज किया है.उज्जैन शहर की आम जनता शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर 7049119001 पर कोई भी आपराधिक गतिविधि जैसे- जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, समस्त गैरकानूनी गतिविधियों से संबंधित जानकारी दे सकते हैं. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णत: गुप्त रखा जाएगा. (large quantity of intoxicants seized)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.