उज्जैन। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में कोयला फाटक के पास लगी हुई शराब की दुकान पर उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब दो अज्ञात लड़कों ने शराब की दुकान पर पेट्रोल बम फेंक दिया. वहीं शराब की दुकान पेट्रोल बम के फूटने से आग फैल गई. जिसका लाइव वीडियो सामने आया है. दुकान में खड़े कई लोग आग की चपेट में भी आ गए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दो लोगों ने शराब दुकान पर फेंका पेट्रोल बम: उज्जैन के चरक अस्पताल के पास थाना कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात 10:00 बजे के आसपास कोयला फाटक स्थित शराब की दुकान कुछ लोग शराब की खरीदी कर रहे थे. तभी दो युवक आते हैं और पेट्रोल में आग लगाने का प्रयास करते हैं. वहीं पहली बार प्रयास में सफल नहीं होते, तो दूसरी बार फिर पेट्रोल में आग लगाकर बम फेंक कर वहां से फरार हो जाते हैं, जिससे दुकान पर खड़े लोग भी आग की चपेट में आ जाते हैं. हालांकि किसी को भी कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
आरोपियों की हुई पहचान: एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने बताया कि "शराब की दुकान पर शराब के रेट को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी. दोनों युवक की पहचान कर ली गई है, जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना से कुछ देर पहले दोनों आरोपी युवक का शराब दूकान संचालक से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. दोनों उस समय वहां से चले गए थे, लेकिन कुछ देर बाद दोनों युवकों ने दुकान के सामने पेट्रोल बम में आग लगाने के बाद बम को दुकान में फेंक दिया.