उज्जैन। महिदपुर के गांव आक्यालिंबा में शनिवार को एक मां के मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. एक मां ने जन्म देने के बाद अपने नवजात बच्चे को सड़क पर फेंक दिया. रात से गुजरते लोगों ने जब बच्चे को सड़क पर पड़ा हुआ देखा तो डायल 100 पर पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस स्टाफ ने मौके पर पहुंच कर सड़क पर पड़े नवजात बच्चे को सिविल अस्पताल महिदपुर लाया. अस्पताल में डॉक्टर ममता रामपुरे ने नवजात बच्चे का प्राथमिक उपचार किया. जिसके बाद बच्चे को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.
मध्य प्रदेश में कलयुगी मां की दरिंदगी, मासूम का सिर कुल्हाड़ी से काटा
- आरोपी मां की तलाश की जा रही है
डॉक्टर ममता रामपुरे ने जानकारी देते हुए बताया कि नवजात बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद बच्चे का तुरंत उपचार किया गया. बच्चे की स्थिति नाजुक बनती जा रही थी, इसलिए उसे तुरंत जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. जहां पर उसे बेहतर उपचार मिल जाएगा. उधर पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में आरोपी मां की तलाश की जा रही है. जल्द ही जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जाएगी.