उज्जैन। नानाखेड़ा क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिक छात्रा ने दो मनचलों के खिलाफ छेड़छाड़ और ब्लेड मारने की धमकी देने का केस दर्ज करवाया है. नाबालिग का आरोप है कि दोनों युवक पिछले 6 महीने से उसका पीछा कर रहे हैं. नाबालिग ने इसका विरोध किया तो दोनों ने उसे धमकाया, इससे नाबालिग इतना डर गई कि घटना के 14 दिन बाद उसने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
6 महीने से छात्रा को कर रहे थे परेशान
महिला थाने की टीआई रेखा वर्मा ने बताया कि "जवाहर कॉलोनी में रहने वाली 16 साल की नाबालिग ने अपनी मां के साथ आकर अनुराग और प्रेम सोलंकी नाम के युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. दोनों युवक पिछले 6 महीने से छात्रा के स्कूल, कोचिंग आते-जाते समय उसका पीछा कर रहे थे. दोनों युवकों में से अनुराग नाम का युवक नाबालिग पर प्रेम संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था. 24 सितंबर को दोनो युवकों ने युवती को रोककर उसके साथ छेड़छाड़ की और धमकी दी."
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया मामला
इस घटना के बाद नाबालिग छात्रा इतनी डर गई थी कि उसने घर से निकलना बंद कर दिया था. पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.