उज्जैन। जिले के प्रभारी मंत्री सज्जन वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय को लेकर विवादित बयान दिया है. मंत्री वर्मा ने कहा कि कैलाश को वे तब से जानते हैं, जब वे स्कूटर लेकर गलियों में घूमते थे, कैलाश घमंड में चूर व्यक्ति हैं, जिसे औकात से ज्यादा मिल गया है और अब स्वयं भू नेता बन गए हैं. मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भाद्रपद में निकलने वाली महाकाल की शाही सवारी की तैयारियों का निरीक्षण करने उज्जैन पहुंचे थे.
मंत्री वर्मा ने कहा कि पीएम मोदी भी दिल्ली में बैठक के दौरान कैलाश को उनकी औकात याद दिला चुके हैं. मंत्री वर्मा के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा था कि कोई भी अपने मन से अपने आप को बड़ा नेता न समझे. मंत्री ने कहा कि वे तथ्यातमक बात करते हैं, उनके सवालों के जवाब देने की कैलाश विजयवर्गीय में हिम्मत नहीं हैं. मंत्री ने पेंशन घोटाले की जांच आने की बात भी स्वीकारी और कहा की जल्द ही ये रिपोर्ट सबके सामने होगी.
उज्जैन के प्रभारी मंत्री वर्मा ने यहां निकलने वाली महाकाल की शाही सवारी के मार्ग का निरीक्षण किया. उन्होंने बारिश के दौरान राम घाट स्थित राणो जी की छत्री पर कलेक्टर शशांक मिश्रा, एसपी सचिन अतुलकर और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के साथ सवारी मार्ग पर आम श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हों और यातायात बाधित ना हो, इसके लिए व्यापक चर्चा.