उज्जैन। मध्यप्रदेश वैक्सीनेशन महाअभियान (MP Vaccination Maha Abhiyan) में उज्जैन की जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कोई पंचायत में लकी ड्रॉ के माध्यम से न्योता दे रहा है, तो कोई सजावट के जरिए लोगों को आकर्षित कर रहा है. उज्जैन के अलग-अलग स्मार्ट वैक्सीनेशन सेंटर्स का मंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) और कलेक्टर आशीष सिंह (Ashish Singh) ने निरीक्षण किया है. इस दौरान वैक्सीन लगवाने आए लोगों का मंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने माला पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने सभी से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की. मंत्री मोहन यादव ने कोरोना वैक्सीन को संजीवनी बूटी बताया. वहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि जो पंचायत शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएगी, उसे दो विकास योजनाओं के तहत दो बड़े कार्य को लेकर प्राथमिकता स्वीकृति पत्र दिया जाएगा.
वैक्सीन किसी संजीवनी से कम नहीं : मंत्री
उज्जैन की मक्सी रोड स्थित जोन क्रमांक-5 के पास वॉर्ड-39 में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत की. एमपी वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान मंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कहा, 'हमने 75 हजार लोगों के वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने का टारगेट रखा है. वहीं पूरे प्रदेश में 10 लाख के टारगेट को पूरा करने में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है. बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. उज्जैन में प्रशासन ने 1 दिन में 20 हजार का आंकड़ा भी हुआ है. कोरोना का यह टीका नहीं बल्कि संजीवनी है, अमर बूटी है, जिसके माध्यम से हम भविष्य में जीवन सुरक्षित कर सकते हैं'.
पीतांबरा पीठ में दर्शन के बाद दतिया से सीएम शिवराज ने की वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत
100% वैक्सीनेशन से पंचायतों को लाभ
मंत्री मोहन यादव के साथ उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह (Ashish Singh) भी मौजूद रहे. जिन्होंने वैक्सीनेशन महाअभियान से जुड़ी कई अहम जानकारी दी. इस दौरान कलेक्टर आशीष सिंह ने जनता से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की. कलेक्टर ने अलग-अलग स्कीम के माध्यम से लोगों को आकर्षित करने की पहल की सराहना की. साथ ही कहा कि जिन पंचायतों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होगा, वहां दो विकास योजनाओं के तहत दो बड़े कार्य को लेकर प्राथमिकता स्वीकृति पत्र दिया जाएगा.