उज्जैन। उज्जैन में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने शहर के चरक अस्पताल की पांचवी मंजिल पर 100 बैड के एक कोविड सेंटर का निर्माण किया गया. गांधी जयंती के उपलक्ष पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने इस कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए सरकार पूरी सर्तकता से काम कर रही है. वहीं राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी कोई पॉजिटिव काम तो कभी करते नहीं हैं. उनकी खुद की पार्टी संभाल पाते नहीं हैं. ऐसे माहौल में जब कोई दुर्घटना घट गई हो तो उस पर राजनीति करते हैं.
कोविड सेंटर शहर के लिए बड़ी उपलब्धि
मंत्री मोहन यादव ने कोविड सेंटर को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस सेंटर में प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा होगी. आवश्यकता अनुसार बाईपेप मशीन लगाई गई है. यह सौगात चरक की थी, जिसे सिंहस्थ में दिया गया था. ऐसे में कोरोना काल के समय हॉस्पिटल को कम समय में तैयार करना बड़ी चुनौती था लेकिन प्रशासन ने इसे कम समय में तैयार किया है. मोहन यादव ने कहा कि आज के समय में लोग सरकारी व्यवस्थाओं पर विश्वास कर रहे हैं, यह काफी अच्छी बात है और हम कोरोना से ऐसे ही लगातार लड़ते रहेंगे.