ETV Bharat / state

विवेक तन्खा पर बरसे मंत्री मोहन यादव, कहा- ओबीसी वर्ग कभी माफ नहीं करेगा - विवेक तन्खा पर मंत्री मोहन यादव का बयान

उज्जैन विक्रम विश्व विद्यालय के 25वें दीक्षांत सामारोह में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (minister mohan yadav on vivek tankha in ujjain) भी शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते विवेक तन्खा को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि ओबीसी उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.

minister mohan yadav
मोहन यादव
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 12:41 PM IST

उज्जैन। प्रदेश भर में पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. उज्जैन विक्रम विश्व विद्यालय के 25वें दीक्षांत सामारोह के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान मोहन यादव (minister mohan yadav on vivek tankha in ujjain) ने कहा कि विवेक तन्खा ने बड़ा पाप किया है. इस अन्याय की कीमत उन्हें चुकानी होगी. ओबीसी वर्ग उन्हें कभी माफ करेगा. विवेक तन्खा ने आग लगाने का काम किया है.

क्या बोले उच्च शिक्षा मंत्री
मंत्री यादव ने कहा कि ओबीसी (panchayat election ujjain 2022) के आरक्षण का निराकरण नहीं हुआ तो स्वभाविक रूप से चुनाव निरस्त करने पड़ेंगे. आरक्षण के सभी पहियों को मजबूत बनाये रखना हमार उद्देश्य है. वहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि उज्जैन जिले में अब 10 वार्डों में दो चरणों मे 52 नॉमिनेशन स्वीकार किये गए हैं. OBC के फार्मों को निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार स्वीकार नहीं किया गया है.

Face To Face: पर्यटन की पाठशाला में जानें एमपी सरकार के साल 2022 का सिलेबस ?

उच्च शिक्षा मंत्री ने चर्चा करते हुए कहा कि यह बिल्कुल सत्य है कि कांग्रेस ने जिस प्रकार ओबीसी आरक्षण को लेकर अपनी गलत भूमिका अदा की है. विधानसभा में सबने देखा कांग्रेस के विवेक तन्खा से लेकर सभी बड़े नेताओं और कांग्रेस को भारी पड़ेगा. सब जगह कांग्रेस ने खुद अपनी थू-थू करवाई है.

उज्जैन। प्रदेश भर में पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. उज्जैन विक्रम विश्व विद्यालय के 25वें दीक्षांत सामारोह के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान मोहन यादव (minister mohan yadav on vivek tankha in ujjain) ने कहा कि विवेक तन्खा ने बड़ा पाप किया है. इस अन्याय की कीमत उन्हें चुकानी होगी. ओबीसी वर्ग उन्हें कभी माफ करेगा. विवेक तन्खा ने आग लगाने का काम किया है.

क्या बोले उच्च शिक्षा मंत्री
मंत्री यादव ने कहा कि ओबीसी (panchayat election ujjain 2022) के आरक्षण का निराकरण नहीं हुआ तो स्वभाविक रूप से चुनाव निरस्त करने पड़ेंगे. आरक्षण के सभी पहियों को मजबूत बनाये रखना हमार उद्देश्य है. वहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि उज्जैन जिले में अब 10 वार्डों में दो चरणों मे 52 नॉमिनेशन स्वीकार किये गए हैं. OBC के फार्मों को निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार स्वीकार नहीं किया गया है.

Face To Face: पर्यटन की पाठशाला में जानें एमपी सरकार के साल 2022 का सिलेबस ?

उच्च शिक्षा मंत्री ने चर्चा करते हुए कहा कि यह बिल्कुल सत्य है कि कांग्रेस ने जिस प्रकार ओबीसी आरक्षण को लेकर अपनी गलत भूमिका अदा की है. विधानसभा में सबने देखा कांग्रेस के विवेक तन्खा से लेकर सभी बड़े नेताओं और कांग्रेस को भारी पड़ेगा. सब जगह कांग्रेस ने खुद अपनी थू-थू करवाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.