उज्जैन। कोरोना वायरस से बचने के लिए जनता बड़ी संख्या में मास्क और सेनिटाइजर खरीद रही हैं जिससे अब इनमें कालाबाजारी होने लगी जिसके कारण साईं कृपा मेडिकल, मोहन मेडिकल को दो दिन तक बंद करने का नोटिस दिया.
लोगों ने में मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी को रोकने के लिए कई अधिकारियों से शिकायत की जिसके बाद जिला कलेक्टर शशांक मिश्र के निर्देश पर खाद्य अशोधि प्रशासन ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. मास्क 15 रुपये से 25 रुपये तक बेचे जा रहे है और सेनिटाइजर भी एमआरपी से ज्यादा बेचे जा रहे हैं. शहर में साईं कृपा मेडिकल, मोहन मेडीकल को दो दिन तक बंद करने का नोटिस दिया.