ETV Bharat / state

Masik Rashifal February 2022: 5 राशि वालों के लिए फरवरी का महीना है शुभ, जानें सभी राशियों का पूरा हाल

मासिक राशिफल (Masik Rashifal February 2022) से आप अपने आर्थिक, पारिवारिक, नौकरी, व्यापार, विवाह और प्रेम जीवन के अलावा अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की भविष्यवाणी जान सकते हैं. कोरोना महामारी की नकारात्मकताओं से बाहर निकलकर लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. तो आइए जानते हैं इस महीने क्या कहते हैं आपके भाग्य के सितारे?

author img

By

Published : Jan 30, 2022, 10:43 PM IST

Masik Rashifal February 2022
5 राशि वालों के लिए फरवरी का महीना है शुभ

भोपाल : ग्रहों के राशि परिवर्तन, वक्री और मार्गी होने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं. मंगल और धन के दाता शुक्र भी इस महीने ही राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ऐसे में आनेवाले महने फरवरी में आपकी राशि में भी ग्रह दशा बदलेगी. आईए जानते हैं कि साल 2022 का दूसरा महीना यानी फरवरी आपके लिए शिक्षा, करियर, जॉब, बिजनेस, लव रिलेशन और दांपत्य जीवन के लिहाज से कैसा रहेगा.

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

प्रेम संबंधो में सुधार आएगा. पदोन्नति के योग बनेंगे. यह महीना आपके लिए काफी शुभ रहेगा. आप अपनी योजनाओं में सफल रहेंगे. कुछ नई योजनाएं भी बनाएंगे, जो आपके काम को गति देंगी. आपका व्यापार खूब बढ़िया रहेगा और आपको उसमें अच्छा लाभ मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह समय काफी अनुकूल रहने वाला है और आपको आपकी मेहनत के नतीजे दिखाई देने लगेंगे, जिससे जो एक असंतोष की भावना आपके अंदर जन्म ले चुकी थी, उसका अंत होगा. प्रेम जीवन में सुखद समय रहेगा. जो लोग शादीशुदा हैं, उनके वैवाहिक जीवन में प्रेम की बढ़ोतरी होगी. आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने भविष्य के बारे में कुछ बड़े निर्णय ले सकते हैं. आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी और आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे, जिससे काम में आगे बढ़कर सफलता पाएंगे. शिक्षा के लिए यह समय थोड़ा सा कमजोर है, इसलिए अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें. फरवरी के मध्य में कुछ खर्चे बढ़ सकते हैं, लेकिन ज्यादा बड़ी परेशानी होने की कोई संभावना नहीं दिखती.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
फरवरी महीने में आपको लाभ मिलेगा. उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. विदेश से जुड़ी समस्या का निपटारा होगा. यह माह आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप तनाव में रह सकते हैं. आपकी कुछ चिंताएं होंगी, जो आपकी कार्यकुशलता को प्रभावित कर रही होंगी. ऐसे में आपको किसी समझदार व्यक्ति से सलाह लेनी चाहिए.दांपत्य जीवन में तनाव में कमी आएगी और जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं, उन्हें अपने प्रेमी को किसी तीर्थ स्थान पर दर्शन कराने के लिए ले जाना अच्छा लगेगा. इससे आपके रिश्ते में पवित्रता बढ़ेगी. नौकरीपेशा लोगों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा. व्यापार के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है. आपकी सेहत जरूर थोड़ी कमजोर रह सकती है, जिसके लिए आपको समय-समय पर डॉक्टर से मिलना और चेकअप कराना चाहिए. आपकी इनकम अच्छी रहेगी, जिससे आपको ज्यादा परेशानी महसूस नहीं होगी. इस माह बृहस्पति की पंचम भाव पर दृष्टि और 14 फरवरी के बाद सूर्य की पंचम भाव पर पूर्ण दृष्टि रहेगी, ऐसे में अगर आप अविवाहित हैं तो आपकी शादी का प्रस्ताव आ सकता है.

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)

पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. महीने की शुरुआत से ही आप अपने गृहस्थ जीवन पर ध्यान देंगे. जीवनसाथी के मन की सारी बातें पूरी करेंगे, जिससे आपके बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे. इससे आपका गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा. यदि आप किसी प्रेम जीवन में हैं, तो इस समय में आप प्यार के महत्व को समझेंगे. अपने प्रिय के लिए कुछ नया करेंगे. नौकरीपेशा को मेहनत का फल मिलेगा. आपके बॉस भी आप से प्रभावित होंगे. व्यापारी वर्ग के लिए यह समय उन्नतिदायक रहेगा. आप अपने बिजनेस में तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे, जिससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आपकी इच्छाशक्ति भी मजबूत होगी. आपकी सेहत बढ़िया रहेगी, जिससे इस हफ्ते को हंसी-खुशी से बितायेंगे. यात्रा करने के लिए महीने की शुरुआत और अंतिम दो दिन अच्छे रहेंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई में मन लगाकर एकाग्रता से पढ़ने का मौका मिलेगा, जिससे अच्छे नतीजे हासिल हो पाएंगे. वे बीच-बीच में मनोरंजन का सहारा भी ले सकते हैं. प्राणायाम से खुद को तंदुरुस्त रखें.


कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
मित्रों से लाभ के अवसर मिलेंगे. जो कुंवारे हैं उनकी जीवनसाथी की तलाश पूरी होगी. महीने की शुरुआत में कुछ तथ्य आपको वास्तविकता से परिचित कराएंगे. रिश्तों में आई जटिलता को दूर करने के लिए आपको एक नया दृष्टिकोण अपनाना होगा. मंथ के मध्य में आप अपनी निजी शक्तियों और कमजोरियों की पहचान करने में सक्षम होंगे, जिससे पेशेवर मोर्चे पर आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आप अपने सामाजिक दायरे का विस्तार करने में सक्षम होंगे. परिवार के लिए भी कुछ समय निकाल सकते हैं. इस बीच यदि संभव हो तो अपने लिए कुछ मानदंड निर्धारित करें और उनका पालन करें. ऐसा करने से जीवन में नियमितता आएगी और आपको अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी. इस दौरान आपके संचार कौशल में सुधार होगा. रिलेशनशिप के मोर्चे पर महीने का अंतिम दौर बेहतर साबित होगा. विवाहित लोगों के लिए फरवरी का मध्य बेहतरीन रहने वाला है, वे अपने जीवनसाथी के साथ शानदार समय बिताएंगे. जहां तक संभव हो मसालेदार खाना खाने से बचें, इससे आपको अपना स्वास्थ्य बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी.

31 जनवरी का राशिफलः आज चमकेगा आपका भाग्य, जानें क्या कहती है आपकी राशि

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
माता -पिता का सहयोग आशीर्वाद प्राप्त होगा. पढ़ाई-लिखाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. यह महीना आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. आप अपने दोस्तों के साथ वक्त बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे. खूब मौज मस्ती करेंगे, जिससे मन खुशनुमा रहेगा. आप अपने प्रेम जीवन को भी बढ़िया बनाने की कोशिश करेंगे. साथ ही बाहर डिनर डेट का प्लान कर सकते हैं. आप उन्हें अपने दोस्तों से भी मिलवा सकते हैं, जिससे आपके रिश्ते में विश्वास बढ़ेगा. शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा और जीवनसाथी अपने मन की भावनाओं को जाहिर करेगा. जो लोग नौकरीपेशा हैं, उन्हें अपने काम के सिलसिले में ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे, लेकिन आप कुछ निराश होंगे और नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं. जो लोग व्यापार करते हैं, उन्हें नए जोश के साथ अपने काम को आगे बढ़ाना चाहिए आपकी सेहत अच्छी रहेगी लेकिन ठंडा गर्म होने से थोड़ी सर्दी जुकाम की शिकायत हो सकती है. यात्रा पर जाने के उद्देश्य से फरवरी का मध्य थोड़ा कमजोर है. शेष समय अनुकूल रहेगा. आप किसी आर्ट गैलरी में घूमने का प्लान बना सकते हैं.
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
उन्नति के मार्ग खुलेंगे. व्यस्तता के कारण कोई मौका हाथ से छूट सकता है. यह महीना आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. फरवरी की शुरुआत में आप काफी व्यस्त रहेंगे और कई कामों में एक साथ हाथ डालेंगे, जिसमें आपको कुछ निराशा का सामना भी करना पड़ सकता है. लेकिन 15 फरवरी तक में अच्छे नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. इनकम में बढ़ोतरी होगी और खर्चों में कमी आएगी. परिवार में प्रेम की भावन दिखाई देगी. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिल सकती है. जो व्यापार करते हैं, वह किसी नई कंपनी के साथ टाईअप कर सकते हैं. प्रेमी युगल के लिए भी सप्ताह अच्छा रहेगा उन्हें रोमांटिक डेट पर जाने का मौका मिलेगा या किसी लॉन्ग ड्राइव पर भी जा सकते हैं. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन चमक उठेगा. आपका जीवनसाथी आपके खर्चों को कम करने का कोई नया सुझाव दे सकता है, जो आपको बहुत पसंद आएगा. आपको अपने मित्रों से लाभ मिलेगा. यात्रा पर जाने के लिए फरवरी के अंतिम दिन ठीक रहेंगे.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
संतान प्राप्ति की चाहत पूरी होगी. बिगड़े कार्यो में सुधार आएगा. फरवरी का महीना आपके लिए काफी आशाजनक रहने वाला है. माह की शुरुआत में आपकी इनकम बढ़ेगी और आपके खर्चों में कमी रहेगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और आप काफी खुश रहेंगे. आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी. परिवार वालों का सुख और उनका सानिध्य आपको प्राप्त होगा. नौकरी में आपकी मेहनत कारगर रहेगी. व्यापारी वर्ग को और अधिक फोकस करके अपने व्यापार को और अच्छा बनाने का प्रयास करना होगा. प्रेमी युगल के लिए यह सप्ताह काफी मनोरंजक रहेगा. आप साथ में फिल्म देखने जा सकते हैं और कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाना आपको बहुत खुशी देगा. यदि आप शादीशुदा हैं तो दांपत्य जीवन को खुशनुमा बनाने का प्रयास करें और जीवन साथी से अपने दिल के अरमानों को जाहिर करें. इससे आपका रिश्ता सुधरेगा. यात्रा पर जाने के लिए फरवरी के शुरुआती दिन अच्छे रहेंगे.

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आय में वृद्धि के योग बनेंगे. शादी के लिए अच्छा प्रस्ताव आएगा. आप अपने काम को पूजा मानकर करेंगे और उस पर पूरा ध्यान देंगे, जिससे काम में मजबूती आएगी. आपकी छवि भी मजबूत होगी और आपके बॉस आपसे खुश होंगे. आपकी पर्सनालिटी में भी इंप्रूवमेंट होगा. आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना सीख जाएंगे, जिससे स्थितियां सुधरने लगेंगी. गृहस्थ जीवन में यह समय काफी अच्छा रहेगा. आप की तनावपूर्ण स्थितियों का अंत होगा और रिश्ते में नजदीकी बढ़ेगी. एक-दूसरे को समझ पाएंगे, जिससे रिश्ता बढ़िया रहेगा. प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को इस माह अपने प्रिय से दिल की बात खुलकर कहने में काफी आसानी होगी और आप उनके दिल के और भी करीब आ जाएंगे. आपकी सेहत भी मजबूत रहेगी और आपका आत्मविश्वास भी अधिक होगा. दोस्तों का साथ मिलेगा उनके साथ मौज-मस्ती करेंगे और सप्ताह के अंत में अपने प्रियजनों के साथ कहीं वक्त बिताना आपको खुशी देगा. यात्रा पर जाने के लिए 15 फरवरी के बाद का समय बहुत अच्छा है.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)

कारोबार में अचानक लाभ के योग बनेंगे. जीवन में प्रेम एवं रोमांस विकसित होगा. फरवरी आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. माह की शुरुआत में कोई भी बड़ा काम हाथ में ना लें, क्योंकि इसमें दिक्कतें आ सकती हैं लेकिन सप्ताह का मध्य उत्तम रहेगा. आपको संघर्ष और प्रयास करने के उपरांत सफलता मिलेगी, जिससे आपके अंदर मजबूती आएगी. आपके जीवन में नयापन आएगा जिससे नौकरी पेशा लोगों को अपने काम को और बढ़िया करने में मदद मिलेगी. आपका बॉस आप से पूरी तरह से संतुष्ट रहेगा. जो लोग व्यापार करते हैं उनके लिए यह समय अपने काम में आगे बढ़ने का है. आपको अपने काम में और क्या सुधार करने चाहिए, इस पर विचार करें. आपकी सेहत मजबूत रहेगी. पूजा-पाठ में मन लगेगा. धार्मिक कार्यक्रम संपन्न करा सकते हैं. परिवार में खुशियां रहेंगी. प्रेम जीवन शांतिपूर्ण रहेगा. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन मजबूती से आगे बढ़ेगा. आप 15 फरवरी के बाद किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए भी यह समय उत्तम रहेगा.

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
शुभ समाचार प्राप्त होंगे. सुनें सब की करें मन की. फरवरी का महीना आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. आपका भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा, जिससे अनेक कामों में आपको सफलता मिलेगी. महीने की शुरुआत में ही किसी लंबी यात्रा पर जाने की प्लानिंग होगी. यह यात्रा आप किसी पूजा पाठ के सिलसिले में कर सकते हैं, जिससे धार्मिक स्थानों के दर्शन करने से मन को शांति मिलेगी और कामों में सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में मजबूती हासिल होगी और उन्हें काम में दूसरे लोगों से प्रशंसा भी मिलेगी. आप अपने विरोधियों पर भारी रहेंगे, इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. व्यापार करते हैं, तो वह भी इस समय में आपके लिए काफी अच्छे परिणाम देने वाला साबित होगा. परिवार में कोई खुशी का समाचार मिल सकता है. शादीशुदा जीवन मजबूती से आगे बढ़ेगा और जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं, उन्हें इस समय को खुशी से बिताने के बड़े अवसर मिलेंगे. आपको पता है कि आपको अपने प्रिय का दिल कैसे जीतना है. यदि यात्रा पर जाना चाहें तो 5 फरवरी के बाद से बढ़िया कोई समय नहीं.

31 जनवरी का पंचांगः जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह,नक्षत्र की कैसे होगी चाल

कुंभ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपको नाम एवं शोहरत प्राप्त होगी. किसी की जमानत, गारंटी न दें. साल 2022 का दूसरा महीना आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. शुरुआत तो थोड़ी कमजोर रहेगी और आपको कुछ सावधान रहना होगा. अपनी सेहत के प्रति सावधानी बरतें और असंतुलित खान-पान से दूर रहें. आपकी सहज बुद्धि विकसित होगी. आप आने वाली चुनौतियों का पहले से ही अनुमान लगा लेंगे और उसके हिसाब से आप अपने जीवन को संतुलित करने का प्रयास करेंगे. नौकरीपेशा लोगों को काम के सिलसिले में सुखद नतीजे मिलेंगे. आपके काम की सराहना होगी और इससे आपका आत्मविश्वास लौट आएगा. यदि आप व्यापार करते हैं, तो इस समय में आपको थोड़ा सा ध्यान रखना होगा कि आपके बिजनेस में कोई भी ऐसा काम ना हो जिससे किसी लेबर को नुकसान पहुंचे. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन इस समय में मजबूत रहेगा. यात्रा की शुरूआत करने के लिए 3-4 फरवरी का दिन बहुत अच्छा रहेगा.

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. प्रियजनों से उपहार एवं प्रशंसा मिलेगी. फरवरी का महीना आपके लिए मध्यमरूप से फलदायक रहेगा. यदि दांपत्य जीवन की बात करें, तो एक पल में तो आपको लगेगा कि आपका जीवन साथी आपसे बहुत प्यार करता है, लेकिन दूसरे ही पल उनका रौद्र रूप देखकर आप डर सकते हैं लेकिन यह जीवन का भाग है. सामंजस्य बिठाने की कोशिश करें. जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें महीने की शुरूआत में कुछ नया करने का मौका मिलेगा. यदि आप के विवाह की बातचीत बीच में अटक रही थी, तो वह अब पक्की हो सकती है और आपको अपने प्रिय से ही विवाह करने का सुख मिल सकता है. आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी. बीच-बीच में आपको थोड़ा सा ध्यान रखना पड़ेगा, जब आपको कमर दर्द या जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है. व्यापारी वर्ग के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा. आपका व्यापार गति पकड़ेगा और कुछ नई योजनाएं सिरे चढ़ेंगी, जिनसे काम बनते चले जाएंगे. नौकरीपेशा लोगों को मेहनत करना जारी रखना चाहिए और अपने व्यक्तित्व में यह सुधार करना चाहिए कि जो काम आप कर रहे हैं, वह काम बहुत अच्छा है. इससे आपको आत्मविश्वास होगा और आपका काम आगे बढ़ेगा. यात्रा पर जाने के लिए यह महीना अच्छा रहेगा. आप किसी मंदिर या धार्मिक स्थल पर भी दर्शन करने जा सकते हैं.

भोपाल : ग्रहों के राशि परिवर्तन, वक्री और मार्गी होने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं. मंगल और धन के दाता शुक्र भी इस महीने ही राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ऐसे में आनेवाले महने फरवरी में आपकी राशि में भी ग्रह दशा बदलेगी. आईए जानते हैं कि साल 2022 का दूसरा महीना यानी फरवरी आपके लिए शिक्षा, करियर, जॉब, बिजनेस, लव रिलेशन और दांपत्य जीवन के लिहाज से कैसा रहेगा.

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

प्रेम संबंधो में सुधार आएगा. पदोन्नति के योग बनेंगे. यह महीना आपके लिए काफी शुभ रहेगा. आप अपनी योजनाओं में सफल रहेंगे. कुछ नई योजनाएं भी बनाएंगे, जो आपके काम को गति देंगी. आपका व्यापार खूब बढ़िया रहेगा और आपको उसमें अच्छा लाभ मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह समय काफी अनुकूल रहने वाला है और आपको आपकी मेहनत के नतीजे दिखाई देने लगेंगे, जिससे जो एक असंतोष की भावना आपके अंदर जन्म ले चुकी थी, उसका अंत होगा. प्रेम जीवन में सुखद समय रहेगा. जो लोग शादीशुदा हैं, उनके वैवाहिक जीवन में प्रेम की बढ़ोतरी होगी. आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने भविष्य के बारे में कुछ बड़े निर्णय ले सकते हैं. आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी और आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे, जिससे काम में आगे बढ़कर सफलता पाएंगे. शिक्षा के लिए यह समय थोड़ा सा कमजोर है, इसलिए अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें. फरवरी के मध्य में कुछ खर्चे बढ़ सकते हैं, लेकिन ज्यादा बड़ी परेशानी होने की कोई संभावना नहीं दिखती.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
फरवरी महीने में आपको लाभ मिलेगा. उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. विदेश से जुड़ी समस्या का निपटारा होगा. यह माह आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप तनाव में रह सकते हैं. आपकी कुछ चिंताएं होंगी, जो आपकी कार्यकुशलता को प्रभावित कर रही होंगी. ऐसे में आपको किसी समझदार व्यक्ति से सलाह लेनी चाहिए.दांपत्य जीवन में तनाव में कमी आएगी और जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं, उन्हें अपने प्रेमी को किसी तीर्थ स्थान पर दर्शन कराने के लिए ले जाना अच्छा लगेगा. इससे आपके रिश्ते में पवित्रता बढ़ेगी. नौकरीपेशा लोगों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा. व्यापार के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है. आपकी सेहत जरूर थोड़ी कमजोर रह सकती है, जिसके लिए आपको समय-समय पर डॉक्टर से मिलना और चेकअप कराना चाहिए. आपकी इनकम अच्छी रहेगी, जिससे आपको ज्यादा परेशानी महसूस नहीं होगी. इस माह बृहस्पति की पंचम भाव पर दृष्टि और 14 फरवरी के बाद सूर्य की पंचम भाव पर पूर्ण दृष्टि रहेगी, ऐसे में अगर आप अविवाहित हैं तो आपकी शादी का प्रस्ताव आ सकता है.

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)

पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. महीने की शुरुआत से ही आप अपने गृहस्थ जीवन पर ध्यान देंगे. जीवनसाथी के मन की सारी बातें पूरी करेंगे, जिससे आपके बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे. इससे आपका गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा. यदि आप किसी प्रेम जीवन में हैं, तो इस समय में आप प्यार के महत्व को समझेंगे. अपने प्रिय के लिए कुछ नया करेंगे. नौकरीपेशा को मेहनत का फल मिलेगा. आपके बॉस भी आप से प्रभावित होंगे. व्यापारी वर्ग के लिए यह समय उन्नतिदायक रहेगा. आप अपने बिजनेस में तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे, जिससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आपकी इच्छाशक्ति भी मजबूत होगी. आपकी सेहत बढ़िया रहेगी, जिससे इस हफ्ते को हंसी-खुशी से बितायेंगे. यात्रा करने के लिए महीने की शुरुआत और अंतिम दो दिन अच्छे रहेंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई में मन लगाकर एकाग्रता से पढ़ने का मौका मिलेगा, जिससे अच्छे नतीजे हासिल हो पाएंगे. वे बीच-बीच में मनोरंजन का सहारा भी ले सकते हैं. प्राणायाम से खुद को तंदुरुस्त रखें.


कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
मित्रों से लाभ के अवसर मिलेंगे. जो कुंवारे हैं उनकी जीवनसाथी की तलाश पूरी होगी. महीने की शुरुआत में कुछ तथ्य आपको वास्तविकता से परिचित कराएंगे. रिश्तों में आई जटिलता को दूर करने के लिए आपको एक नया दृष्टिकोण अपनाना होगा. मंथ के मध्य में आप अपनी निजी शक्तियों और कमजोरियों की पहचान करने में सक्षम होंगे, जिससे पेशेवर मोर्चे पर आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आप अपने सामाजिक दायरे का विस्तार करने में सक्षम होंगे. परिवार के लिए भी कुछ समय निकाल सकते हैं. इस बीच यदि संभव हो तो अपने लिए कुछ मानदंड निर्धारित करें और उनका पालन करें. ऐसा करने से जीवन में नियमितता आएगी और आपको अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी. इस दौरान आपके संचार कौशल में सुधार होगा. रिलेशनशिप के मोर्चे पर महीने का अंतिम दौर बेहतर साबित होगा. विवाहित लोगों के लिए फरवरी का मध्य बेहतरीन रहने वाला है, वे अपने जीवनसाथी के साथ शानदार समय बिताएंगे. जहां तक संभव हो मसालेदार खाना खाने से बचें, इससे आपको अपना स्वास्थ्य बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी.

31 जनवरी का राशिफलः आज चमकेगा आपका भाग्य, जानें क्या कहती है आपकी राशि

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
माता -पिता का सहयोग आशीर्वाद प्राप्त होगा. पढ़ाई-लिखाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. यह महीना आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. आप अपने दोस्तों के साथ वक्त बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे. खूब मौज मस्ती करेंगे, जिससे मन खुशनुमा रहेगा. आप अपने प्रेम जीवन को भी बढ़िया बनाने की कोशिश करेंगे. साथ ही बाहर डिनर डेट का प्लान कर सकते हैं. आप उन्हें अपने दोस्तों से भी मिलवा सकते हैं, जिससे आपके रिश्ते में विश्वास बढ़ेगा. शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा और जीवनसाथी अपने मन की भावनाओं को जाहिर करेगा. जो लोग नौकरीपेशा हैं, उन्हें अपने काम के सिलसिले में ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे, लेकिन आप कुछ निराश होंगे और नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं. जो लोग व्यापार करते हैं, उन्हें नए जोश के साथ अपने काम को आगे बढ़ाना चाहिए आपकी सेहत अच्छी रहेगी लेकिन ठंडा गर्म होने से थोड़ी सर्दी जुकाम की शिकायत हो सकती है. यात्रा पर जाने के उद्देश्य से फरवरी का मध्य थोड़ा कमजोर है. शेष समय अनुकूल रहेगा. आप किसी आर्ट गैलरी में घूमने का प्लान बना सकते हैं.
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
उन्नति के मार्ग खुलेंगे. व्यस्तता के कारण कोई मौका हाथ से छूट सकता है. यह महीना आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. फरवरी की शुरुआत में आप काफी व्यस्त रहेंगे और कई कामों में एक साथ हाथ डालेंगे, जिसमें आपको कुछ निराशा का सामना भी करना पड़ सकता है. लेकिन 15 फरवरी तक में अच्छे नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. इनकम में बढ़ोतरी होगी और खर्चों में कमी आएगी. परिवार में प्रेम की भावन दिखाई देगी. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिल सकती है. जो व्यापार करते हैं, वह किसी नई कंपनी के साथ टाईअप कर सकते हैं. प्रेमी युगल के लिए भी सप्ताह अच्छा रहेगा उन्हें रोमांटिक डेट पर जाने का मौका मिलेगा या किसी लॉन्ग ड्राइव पर भी जा सकते हैं. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन चमक उठेगा. आपका जीवनसाथी आपके खर्चों को कम करने का कोई नया सुझाव दे सकता है, जो आपको बहुत पसंद आएगा. आपको अपने मित्रों से लाभ मिलेगा. यात्रा पर जाने के लिए फरवरी के अंतिम दिन ठीक रहेंगे.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
संतान प्राप्ति की चाहत पूरी होगी. बिगड़े कार्यो में सुधार आएगा. फरवरी का महीना आपके लिए काफी आशाजनक रहने वाला है. माह की शुरुआत में आपकी इनकम बढ़ेगी और आपके खर्चों में कमी रहेगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और आप काफी खुश रहेंगे. आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी. परिवार वालों का सुख और उनका सानिध्य आपको प्राप्त होगा. नौकरी में आपकी मेहनत कारगर रहेगी. व्यापारी वर्ग को और अधिक फोकस करके अपने व्यापार को और अच्छा बनाने का प्रयास करना होगा. प्रेमी युगल के लिए यह सप्ताह काफी मनोरंजक रहेगा. आप साथ में फिल्म देखने जा सकते हैं और कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाना आपको बहुत खुशी देगा. यदि आप शादीशुदा हैं तो दांपत्य जीवन को खुशनुमा बनाने का प्रयास करें और जीवन साथी से अपने दिल के अरमानों को जाहिर करें. इससे आपका रिश्ता सुधरेगा. यात्रा पर जाने के लिए फरवरी के शुरुआती दिन अच्छे रहेंगे.

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आय में वृद्धि के योग बनेंगे. शादी के लिए अच्छा प्रस्ताव आएगा. आप अपने काम को पूजा मानकर करेंगे और उस पर पूरा ध्यान देंगे, जिससे काम में मजबूती आएगी. आपकी छवि भी मजबूत होगी और आपके बॉस आपसे खुश होंगे. आपकी पर्सनालिटी में भी इंप्रूवमेंट होगा. आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना सीख जाएंगे, जिससे स्थितियां सुधरने लगेंगी. गृहस्थ जीवन में यह समय काफी अच्छा रहेगा. आप की तनावपूर्ण स्थितियों का अंत होगा और रिश्ते में नजदीकी बढ़ेगी. एक-दूसरे को समझ पाएंगे, जिससे रिश्ता बढ़िया रहेगा. प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को इस माह अपने प्रिय से दिल की बात खुलकर कहने में काफी आसानी होगी और आप उनके दिल के और भी करीब आ जाएंगे. आपकी सेहत भी मजबूत रहेगी और आपका आत्मविश्वास भी अधिक होगा. दोस्तों का साथ मिलेगा उनके साथ मौज-मस्ती करेंगे और सप्ताह के अंत में अपने प्रियजनों के साथ कहीं वक्त बिताना आपको खुशी देगा. यात्रा पर जाने के लिए 15 फरवरी के बाद का समय बहुत अच्छा है.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)

कारोबार में अचानक लाभ के योग बनेंगे. जीवन में प्रेम एवं रोमांस विकसित होगा. फरवरी आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. माह की शुरुआत में कोई भी बड़ा काम हाथ में ना लें, क्योंकि इसमें दिक्कतें आ सकती हैं लेकिन सप्ताह का मध्य उत्तम रहेगा. आपको संघर्ष और प्रयास करने के उपरांत सफलता मिलेगी, जिससे आपके अंदर मजबूती आएगी. आपके जीवन में नयापन आएगा जिससे नौकरी पेशा लोगों को अपने काम को और बढ़िया करने में मदद मिलेगी. आपका बॉस आप से पूरी तरह से संतुष्ट रहेगा. जो लोग व्यापार करते हैं उनके लिए यह समय अपने काम में आगे बढ़ने का है. आपको अपने काम में और क्या सुधार करने चाहिए, इस पर विचार करें. आपकी सेहत मजबूत रहेगी. पूजा-पाठ में मन लगेगा. धार्मिक कार्यक्रम संपन्न करा सकते हैं. परिवार में खुशियां रहेंगी. प्रेम जीवन शांतिपूर्ण रहेगा. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन मजबूती से आगे बढ़ेगा. आप 15 फरवरी के बाद किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए भी यह समय उत्तम रहेगा.

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
शुभ समाचार प्राप्त होंगे. सुनें सब की करें मन की. फरवरी का महीना आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. आपका भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा, जिससे अनेक कामों में आपको सफलता मिलेगी. महीने की शुरुआत में ही किसी लंबी यात्रा पर जाने की प्लानिंग होगी. यह यात्रा आप किसी पूजा पाठ के सिलसिले में कर सकते हैं, जिससे धार्मिक स्थानों के दर्शन करने से मन को शांति मिलेगी और कामों में सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में मजबूती हासिल होगी और उन्हें काम में दूसरे लोगों से प्रशंसा भी मिलेगी. आप अपने विरोधियों पर भारी रहेंगे, इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. व्यापार करते हैं, तो वह भी इस समय में आपके लिए काफी अच्छे परिणाम देने वाला साबित होगा. परिवार में कोई खुशी का समाचार मिल सकता है. शादीशुदा जीवन मजबूती से आगे बढ़ेगा और जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं, उन्हें इस समय को खुशी से बिताने के बड़े अवसर मिलेंगे. आपको पता है कि आपको अपने प्रिय का दिल कैसे जीतना है. यदि यात्रा पर जाना चाहें तो 5 फरवरी के बाद से बढ़िया कोई समय नहीं.

31 जनवरी का पंचांगः जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह,नक्षत्र की कैसे होगी चाल

कुंभ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपको नाम एवं शोहरत प्राप्त होगी. किसी की जमानत, गारंटी न दें. साल 2022 का दूसरा महीना आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. शुरुआत तो थोड़ी कमजोर रहेगी और आपको कुछ सावधान रहना होगा. अपनी सेहत के प्रति सावधानी बरतें और असंतुलित खान-पान से दूर रहें. आपकी सहज बुद्धि विकसित होगी. आप आने वाली चुनौतियों का पहले से ही अनुमान लगा लेंगे और उसके हिसाब से आप अपने जीवन को संतुलित करने का प्रयास करेंगे. नौकरीपेशा लोगों को काम के सिलसिले में सुखद नतीजे मिलेंगे. आपके काम की सराहना होगी और इससे आपका आत्मविश्वास लौट आएगा. यदि आप व्यापार करते हैं, तो इस समय में आपको थोड़ा सा ध्यान रखना होगा कि आपके बिजनेस में कोई भी ऐसा काम ना हो जिससे किसी लेबर को नुकसान पहुंचे. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन इस समय में मजबूत रहेगा. यात्रा की शुरूआत करने के लिए 3-4 फरवरी का दिन बहुत अच्छा रहेगा.

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. प्रियजनों से उपहार एवं प्रशंसा मिलेगी. फरवरी का महीना आपके लिए मध्यमरूप से फलदायक रहेगा. यदि दांपत्य जीवन की बात करें, तो एक पल में तो आपको लगेगा कि आपका जीवन साथी आपसे बहुत प्यार करता है, लेकिन दूसरे ही पल उनका रौद्र रूप देखकर आप डर सकते हैं लेकिन यह जीवन का भाग है. सामंजस्य बिठाने की कोशिश करें. जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें महीने की शुरूआत में कुछ नया करने का मौका मिलेगा. यदि आप के विवाह की बातचीत बीच में अटक रही थी, तो वह अब पक्की हो सकती है और आपको अपने प्रिय से ही विवाह करने का सुख मिल सकता है. आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी. बीच-बीच में आपको थोड़ा सा ध्यान रखना पड़ेगा, जब आपको कमर दर्द या जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है. व्यापारी वर्ग के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा. आपका व्यापार गति पकड़ेगा और कुछ नई योजनाएं सिरे चढ़ेंगी, जिनसे काम बनते चले जाएंगे. नौकरीपेशा लोगों को मेहनत करना जारी रखना चाहिए और अपने व्यक्तित्व में यह सुधार करना चाहिए कि जो काम आप कर रहे हैं, वह काम बहुत अच्छा है. इससे आपको आत्मविश्वास होगा और आपका काम आगे बढ़ेगा. यात्रा पर जाने के लिए यह महीना अच्छा रहेगा. आप किसी मंदिर या धार्मिक स्थल पर भी दर्शन करने जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.