भोपाल : मध्यप्रदेश में राज्य कर्मचारी अब आर पार की लड़ाई के मूड में आ चुके हैं. सात फीसदी मंहगाई भत्ते के साथ पुरानी पेंशन बहाली पर अड़े कर्मचारी संगठन ने हड़ताल की चेतावनी दे दी है और कहा है कि अगर मांगें दीपावली तक पूरी नहीं की गई तो कर्मचारी हड़ताल पर उतर जाएंगे. उधर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने कहा, '' छत्तीसगढ़ में अक्टूबर से आदेश जारी होने से मध्य प्रदेश के कर्मचारियों में चिंता का माहौल बन गया है क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार पहले भी राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता और राहत ना देकर भारी नुकसान पहुंचा चुकी है.''
दीपावली के पहले ही हड़ताल की तैयारी
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने बताया, '' मध्य प्रदेश शासन द्वारा 10 महीने से इंतजार कर रहे प्रदेश के कार्यरत और सेवानिवृत कर्मचारियों को जनवरी 2024 से 4% और जुलाई 2024 से 3% कुल 7% महंगाई भत्ता प्रदेश के 7.50 कार्यरत और 4.50 लाख सेवानिवृत कर्मचारियों को प्रदान करना चाहिए. इससे कर्मचारियों को 1085 से लेकर 9870 रुपए का लाभ होगा दीपावली के त्योहार पर केंद्रीय दर केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता एवं राहत एरियर सहित मिलने से कर्मचारयों के त्योहार की खुशी दोगुनी हो जाएगी. तिवारी ने कहा कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो कर्मचारी दीपावली के पहले ही हड़ताल पर चले जाएंगे.''
केन्द्र में डीए बढ़ा, राज्य कर्मचारियों को अब भी इंतजार
राज्य कर्मचारियों ने सात फीसदी महंगाई भत्ते के साथ 25 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का आरोप है कि केन्द्र सरकार ने डीए बढ़ा दिया है लेकिन राज्य सरकार ने अब तक डीए नहीं बढ़ाया है. कर्मचारियों ने इन मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया था और चेतावनी दी थी कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो कर्मचारी हड़ताल पर उतरेंगे. कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश के कर्मचारियों का डीए केन्द्र के कर्मचारियों के मुकाबले सात फीसदी कम है. कर्मचारियों को हजार रुपए से लेकर नौ हजार पांच सौ रुपए का नुकसान हो रहा है.