उज्जैन। पिछले 24 घंटों से लगातार उज्जैन जिले में बारिश हो रही है, जिस वजह से पूरा जिला जलमग्न दिख रहा है. शहर में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश 7 इंच से ज्यादा दर्ज की गई है. वहीं शहर के रामघाट सहित सिद्धवट घाट, केडी पैलेस, गणगौर दरवाजा, एकता नगर, शांति और कई इलाके मूसलाधार बारिश के कारण पानी में डूबे हुए हैं.
लगातार तेज बारिश के कारण शनिवार से शिप्रा नदी भी उफान पर है. वहीं शिप्रा नदी के ऊपर बने बड़े पुल से करीब दो फीट ऊपर पानी देखा जा रहा है. उफान पर आई शिप्रा नदी के कारण पूरा शहर जलमग्न दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- नशे में धुत युवक कार से पार कर रहा था पुल, पानी में फंसा
मौसम विभाग की मुताबिक जिले में आज भी तेज बारिश की संभावना है. लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश ने अब आम लोगों के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. उज्जैन के शिप्रा नदी किनारे गणगौर दरवाजा स्थित कई बड़े और छोटे यात्रीगृह में करीब 8 फीट तक पानी भरा चुका है. जहां से करीब 20 परिवारों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. वहीं प्रसिद्ध सिद्धवट घाट पर स्थित मंदिरों के अंदर पानी भरा गया है.