ETV Bharat / state

Mangal Gochar 2023: इस राशि में मंगल करेगा गोचर, 4 राशियों के जीवन में दरिद्रता करेंगी एंटर - ग्रह परिवर्तन का असर

जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है इसका असर राशि चक्र के हर जातक पर पड़ता है किसी के लिए ग्रहों का गोचर शुभ संकेत लेकर आता है तो किसी के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है जल्द ही मंगल ग्रह राशि परिवर्तन कर कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं लेकिन उनका यह गोचर कुछ राशियों में दरिद्र योग बना रहा है.

mangal gochar 2023
मंगल गोचर 2023
author img

By

Published : May 4, 2023, 8:24 PM IST

Mangal Gochar 2023। आने वाली 10 मई को मंगल ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं वे इस दिन दोपहर 1:44 बजे मिथुन राशि से निकाल कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही चार राशियों की कुंडली में दरिद्र योग का निर्माण होने जा रहा है. जिसकी वजह है कि कर्क राशि मंगल ग्रह की नीच राशि है और जब भी कोई ग्रह अपनी ही नींच राशि में आता है तो दरिद्र योग बनता है हालांकि इसके अलावा जब कोई शुभ ग्रह किसी अशुभ ग्रह के संपर्क में आये या दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी अपनी नीच राशि में या छठे, आठवें और बारहवें भाव में मौजूद हों तो दरिद्र योग बनता है.

4 राशियों पर होगा दरिद्र योग का अशुभ प्रभाव: माना जाता है कि अगर कुंडली में दरिद्र योग बन रहा हो तो जीवन कष्टदायी और समस्याओं से भरा होता है. वही मंगल के राशि परिवर्तन से कुछ राशियों के जीवन में नकारात्मकता आने वाली है ये राशियां मिथुन, तुला, मकर और मीन हैं जिनके जातको को संभल कर रहने की जरूरत है.

मिथुन: इस राशि के जातकों की कुंडली में बन रहे दरिद्र योग की वजह से आने वाला समय कष्टदायक हो सकता है, इस अशुभ योग से खर्चे बढ़ेंगे और आमदनी सीमित होगी फिजूलखर्ची और अचानक खर्च का बोझ आने से आर्थिक परिस्थितियां बिगड़ेंगी, आप लार्ज के भारी बोझ में भी डैब सकते हैं ऐसे में किसी भी बेवजह के इन्वेस्टमेंट से दूरी बनाये.

तुला: इस राशि के जातक दरिद्र योग की वजह से आने वाले समय में धन संकट से जूझ सकते हैं. पारिवारिक ख़र्चों में बढ़ौतरी के आसार हैं, जमीन या प्रॉपर्टी पर निवेश इस अवधी में नुकसान का संकेत दे रहा है ऐसे में फिलहाल निवेश से दूरी बनाएं, दरिद्र योग के प्रभाव से आपको धन इकट्ठा करने में समस्या रहेगी इसलिए खर्च पर विशेष ध्यान देना होगा.

Also Read

मकर: इस राशि के जातकों के लिए दरिद्र योग राजा से रंक बनाने वाला साबित होगा. इस अवधि में किया निवेश आपको भारी नुकसान कराएगा आप फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी का भी शिकार बन सकते हैं जो आपको आर्थिक तकलीफ देगा, पार्टनरशिप में सामंजस्य में कमी रिश्तों को बिगड़ने का काम करेगी.

मीन: मीन राशि के जातकों के लिए प्रॉपर्टी निवेश बड़ी मुसीबत बन सकती है इस राशि के जातक दरिद्र योग के अशुभ प्रभाव से आर्थिक सकट से जूझ सकते हैं खासकर प्रॉपर्टी में निवेश करना आपको धोखाधड़ी का शिकार बना सकता है. अचानक किसी कार्य के लिए बड़ा खर्च का बोझ बढ़ाएगा जो आपके आर्थिक हालातों को और बिगड़ेगा यह समय जातकों को सावधान रहने के संकेत दे रहा है.

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

Mangal Gochar 2023। आने वाली 10 मई को मंगल ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं वे इस दिन दोपहर 1:44 बजे मिथुन राशि से निकाल कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही चार राशियों की कुंडली में दरिद्र योग का निर्माण होने जा रहा है. जिसकी वजह है कि कर्क राशि मंगल ग्रह की नीच राशि है और जब भी कोई ग्रह अपनी ही नींच राशि में आता है तो दरिद्र योग बनता है हालांकि इसके अलावा जब कोई शुभ ग्रह किसी अशुभ ग्रह के संपर्क में आये या दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी अपनी नीच राशि में या छठे, आठवें और बारहवें भाव में मौजूद हों तो दरिद्र योग बनता है.

4 राशियों पर होगा दरिद्र योग का अशुभ प्रभाव: माना जाता है कि अगर कुंडली में दरिद्र योग बन रहा हो तो जीवन कष्टदायी और समस्याओं से भरा होता है. वही मंगल के राशि परिवर्तन से कुछ राशियों के जीवन में नकारात्मकता आने वाली है ये राशियां मिथुन, तुला, मकर और मीन हैं जिनके जातको को संभल कर रहने की जरूरत है.

मिथुन: इस राशि के जातकों की कुंडली में बन रहे दरिद्र योग की वजह से आने वाला समय कष्टदायक हो सकता है, इस अशुभ योग से खर्चे बढ़ेंगे और आमदनी सीमित होगी फिजूलखर्ची और अचानक खर्च का बोझ आने से आर्थिक परिस्थितियां बिगड़ेंगी, आप लार्ज के भारी बोझ में भी डैब सकते हैं ऐसे में किसी भी बेवजह के इन्वेस्टमेंट से दूरी बनाये.

तुला: इस राशि के जातक दरिद्र योग की वजह से आने वाले समय में धन संकट से जूझ सकते हैं. पारिवारिक ख़र्चों में बढ़ौतरी के आसार हैं, जमीन या प्रॉपर्टी पर निवेश इस अवधी में नुकसान का संकेत दे रहा है ऐसे में फिलहाल निवेश से दूरी बनाएं, दरिद्र योग के प्रभाव से आपको धन इकट्ठा करने में समस्या रहेगी इसलिए खर्च पर विशेष ध्यान देना होगा.

Also Read

मकर: इस राशि के जातकों के लिए दरिद्र योग राजा से रंक बनाने वाला साबित होगा. इस अवधि में किया निवेश आपको भारी नुकसान कराएगा आप फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी का भी शिकार बन सकते हैं जो आपको आर्थिक तकलीफ देगा, पार्टनरशिप में सामंजस्य में कमी रिश्तों को बिगड़ने का काम करेगी.

मीन: मीन राशि के जातकों के लिए प्रॉपर्टी निवेश बड़ी मुसीबत बन सकती है इस राशि के जातक दरिद्र योग के अशुभ प्रभाव से आर्थिक सकट से जूझ सकते हैं खासकर प्रॉपर्टी में निवेश करना आपको धोखाधड़ी का शिकार बना सकता है. अचानक किसी कार्य के लिए बड़ा खर्च का बोझ बढ़ाएगा जो आपके आर्थिक हालातों को और बिगड़ेगा यह समय जातकों को सावधान रहने के संकेत दे रहा है.

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.