उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर 28 जून से खुलने जा रहा है. मंदिर खुलने का फैसला Crises Management की बैठक में फैसला लिया गया है. मंदिर खुलने से पहले जिला प्रसासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और महाकाल मंदिर समिति के पंडित और पुजारियों की एक बैठक होना है, जिसमें मंदिर खोलने से पहले दर्शन व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी. कलेक्टर आशीष सिंह ने एक निर्देश जारी कर दिया है कि बिना vaccination के कोई भी कर्मचारी और पुजारी, मंदिर में प्रवेश न करें. यह फैसला सब की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
8 महीने पानी में डूबा रहा महादेव का ये खास मंदिर, श्रद्धालु अब कर सकेंगे दर्शन
कई मंदिर खोल दिए गए हैं
उज्जैन के तमाम धार्मिक स्थलों को कल से खोल दिया गया है. लेकिन महाकालेश्वर मंदिर, हरसिद्धि, मंगलनाथ, काल भैरव को 28 जून के आसपास खोलने की तैयारी है. यहां देश-विदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. इसीलिए संक्रमण का खतरा न बढ़े, इस बात को ध्यान में रखते हुए guideline बनाई जाएगी.
अब पुजारी और कर्मचारियों की सुरक्षा भी जरूरी है. उसके लिए निर्णय लिया गया है कि बिना vaccination के कोई भी मंदिर में प्रवेश न करें. यह आदेश मंदिर में आने वाले प्रत्येक कर्मचारी, प्रतिनिधि, सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी जो करीब 450 है, उन्हें 28 जून तक vaccination लगाना अनिवार्य है. इससे पहले उज्जैन में आपदा प्रबंधक की बैठक में चार बड़े मंदिर छोड़कर बाकी सभी मंदिर कल से खोल दिए गए हैं.