उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भव्यता और धार्मिक माहौल देने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत महाकाल कॉरिडोर बनाया जा रहा है. इसे बनाने के लिए गुजरात और राजस्थान से कलाकारों को बुलाया गया है. ये कलाकार भगवान शिव से जुड़ी 108 और 200 प्रतिमाएं बनाएंगे और इन सभी का निर्माण राजस्थान के पत्थरों किया जाएगा. ये निर्माण साल 2020 के अंत तक भव्य रुप में दिखेगा. महाकाल कॉरिडोर में श्रद्धालुओं को भगवान शिव से जुड़ी प्रतिमाओं के दर्शन हो सकेंगे.
उज्जैन शहर को पर्यटन का हब बनाने के लिए और देशभर में इसका संदेश पहुंचाने के लिए, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत महाकाल मंदिर परिसर और मंदिर के आसपास के इलाके को सुंदर बनाने का काम किया जा रहा है. ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालु, बाबा के दर्शन तक ही सीमित नहीं रह सकें. वो यहां आएं तो आसपास की सुंदरता को भी निहार सकेंगे. कारीगर द्वारा शिव तांडव, सप्त ऋषि सहित अनेक प्रकार की प्रतिमा बनाई जा रही हैं.