मेष राशि
आज के दिन दोस्ती प्यार में बदल सकती है. पति-पत्नी के रिश्ते में मजबूती आएगी.लेकिन आपके शब्दों का गलत अर्थ निकाला जा सकता है, इसलिए सोच-समझ कर बोलें.लव लाइफ से जुड़ा कोई बड़ा फैसला आप ले सकते हैं. किसी को प्रपोज करने के लिए समय अनुकूल है.
वृषभ राशि
पार्टनर का प्यार आज आपके जीवन को जोश से भर देगा. कुछ लोगों की मुलाकात किसी पुराने प्रेमी से भी हो सकती है. आज पार्टनर का आकर्षण आपको प्रभावित करेगा. डेट पर जाने के लिए दिन अच्छा है, आज लव लाइफ को एन्जॉय करेंगे. अपने साथी की सेहत का ख्याल रखें.
मिथुन राशि
लव लाइफ आज रोमांस से भरी होगी. पार्टनर आज आप पर मोहित रहेगा. प्रियजनों के साथ कहीं यात्रा पर जा सकते हैं. अनमैरिड के लिए विदेश से विवाह के कनेक्शन बन सकते हैं. पति-पत्नी में अनबन बढ़ सकती है. लव बर्ड्स के लिए बेहतर दिन है.
कर्क राशि
लव लाइफ के लिए आज का दिन-रात उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. सिंगल वाले मिंगल होने को रेडी हैं और इसके योग भी बन रहे हैं. कोई आपकी लाइफ में जल्द दस्तक देने वाला है, जो जीवन को खुशियों से भर देगा. पार्टनर आउटिंग पर ले जाकर एक प्यारा सरप्राइस दे सकता है. आज आप अपने पार्टनर पर खर्च करेंगे.
सिंह राशि
आज प्रेम संबंधो की रफ्तार धीमी हो सकती है, लेकिन आज शुरू हुआ रिश्ता लंबे समय तक टिकेगा. पार्टनर की सोच खराब हो सकती है. आपका साथी आपसे किसी बात पर नाराज हो सकता है. नया रिलेशन आगे चलकर आपकी जिन्दगी को बदल सकता है.
कन्या राशि
आज आप साथी की जरूरतों को पूरी करने की कोशिश करेंगे. अविवाहितों के लिए विवाह का योग है. सिंगल के लिए रोमांस का मौका बहुत जल्दी आ सकता है. प्रेमी के साथ डेट प्लान कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताया जा सकता है. आज नए साथी से मुलाकात होगी.
तुला राशि
आज प्रेम संबंधों को लेकर कोई बड़ा फैसला न लें. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, लेकिन पार्टनर में अनबन हो सकती है. पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. आज आपका मन भ्रमित है, इसलिए सकारात्मक और शांत रहें. गिफ्ट या कैंडल लाइट डिनर मूड अच्छा करेगा.
'नर सेवा ही नारायण सेवा' का उदाहरण थे डॉ. एनपी मिश्रा, मरणोपरांत दिया जा रहा है पद्मश्री पुरस्कार
वृश्चिक राशि
आज आप उत्तेजना से भरे हैं इसलिए विनम्रता बनाए रखिए. पति-पत्नी के सम्बन्धों में दरार आ सकती है. रिश्तों में बोझिलपन महसूस कर सकते हैं. वाणी में विनम्रता बनाएं रखें. आज कोई खास खुशखबरी मिल सकती है. लव पार्टनर के लिए अचानक नौकरी का ऑफर भी आ सकता है.
धनु राशि
अगर आज आप अपने प्रेम जीवन के बारे में अपने दोस्तों व परिवार वालों के बीच कुछ नई प्रगति का खुलासा करने जा रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप कुछ और प्रतीक्षा करें, क्योंकि यह निर्णय आपका भविष्य बदल सकता है. हर किसी के साथ फ्लर्ट करने की प्रवृति लव रिलेशन में दूरियां ला सकती है. मैरिड जातकों के बीच कटुता कम होगी. पति-पत्नी का झगड़ा खत्म होगा.
मकर राशि
आज आपके प्रेमी को फायदा हो सकता है. लव पार्टनर का आकर्षण आप दोनों को और करीब लाएगा. पति-पत्नी में काम को लेकर असमंजस रहेगी, आज आप अपने जीवनसाथी के लिए गिफ्ट खरीद सकते हैं.आज अपने प्रेमी से मन की बात करें.
कुंभ राशि
प्यार के लिए दिन बहुत अच्छा है. आज आप अपने पार्टनर के और करीब आएंगे. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की संभावना है.आज का दिन रोमांटिक और खूबसूरत से भरपूर है, लेकिन अपनी बात मनवाने के लिए पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद हो सकता है. एक दूसरे के साथ अपनी भावनाओं को साझा करें।
मीन राशि
आज पति-पत्नी के लिए दिन रोमांटिक होगा, उनके बीच मनमुटाव कम होगा. आपका पार्टनर हर समय आपके आसपास रहेगा. नए रिश्ते बनने के चांस हैं. आज का समय घर की सफाई में अधिक व्यतीत होगा. लेकिन अपने लव पार्टनर के साथ शाम को एन्जाय करेंगे.